Hardik Pandya: पांड्या की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलेगी भारतीय टीम, जल्द मिलेगी T20-वनडे टीम की कमान, जानिए BCCI का सीक्रेट प्लान, भारतीय क्रिकेट टीम अब एक बड़े बदलाव की ओर आगे बढ़ रही है. टीम में सीमित ओवर्स औऱ टेस्ट फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए जा सकते हैं. वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों से मिली है।
पांड्या की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलेगी भारतीय टीम, जल्द मिलेगी T20-वनडे टीम की कमान (Indian team will play World Cup under Pandya’s captaincy, will soon get command of T20-ODI team)
बता दें कि बुधवार (21 दिसंबर) को बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग भी हुई है. इसमें स्प्लिट कप्तानी के अलावा भारतीय टीम में स्प्लिट कोचिंग को लेकर भी चर्चा की गई है. बीसीसीआई के सूत्रों ने ये स्पष्ट कहा है कि सीमित ओवर्स (वनडे-टी20) के फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपना तय है। सूत्रों के मुताबिक, हमारे पास यह प्लान है. इसको लेकर उनसे (हार्दिक) साथ चर्चा भी की गई है. उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ दिनों का समय मांगा है. अब देखना होगा कि वो क्या फैसला करते हैं. फिलहाल, इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
BCCI पांड्या को कप्तानी देने की फ़िराक में (BCCI in the process of giving captaincy to Pandya)
बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि ये तय है कि बोर्ड ने उन्हें (हार्दिक) व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी देने पर विचार किया है. अब देखते हैं आगे क्या होता है. इस मामले में फाइनल फैसला सेलेक्शन कमेटी नियुक्त होने के बाद ही लिया जा सकता है। यदि हार्दिक पंड्या मान जाते हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ही उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है. यदि ऐसा होता है तो फिर भारतीय टीम अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी पंड्या की कप्तानी में ही खेलती नजर आ सकती है. यह वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही अगले साल के आखिर में खेला जाना तय है।
यह भी पढ़े:- BGMI 2023: 2023 में वापसी कर सकता है BGMI, BGMI गेम की वापसी में बिग अपडेट, जानिए
5 टी20 मैच में कप्तानी पर अच्छा प्रदर्शन (Good performance on captaincy in 5 T20 matches)
हार्दिक पंड्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए 5 टी20 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से 4 में टीम को जीत मिली, जबकि एक मैच हारा है. हार्दिक आईपीएल में भी गुजरात टीम की कप्तानी करते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टीम को पहले ही सीजन यानी 2022 में चैम्पियन भी बनाया था।