दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पड़ी थी T20 World Cup 2007 में भारतीय टीम! 11 में 10 हो चुके हैं रिटायर, एक खिलाड़ी अब भी मैदान में

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पड़ी थी T20 World Cup 2007 में भारतीय टीम! 11 में 10 हो चुके हैं रिटायर, एक खिलाड़ी अब भी मैदान में

दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पड़ी थी T20 World Cup 2007 में भारतीय टीम! 11 में 10 हो चुके हैं रिटायर, एक खिलाड़ी अब भी मैदान में, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल T20 World Cup 2007 काफी खास रहा था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बना था. इस जीत के साथ युवा भारतीय टीम ने दुनियाभर में अपनी धाक जमाई थी. इस टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़े- क्या रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा मुंबई इंडियंस का साथ? आकाश चोपड़ा ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

आइए जानते हैं T20 World Cup 2007 के बारे में कुछ रोचक तथ्य:

  • टी20 वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बना भारत: अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 8 सीजन हो चुके हैं, लेकिन पहला सीजन साल 2007 में ही खेला गया था. इस टूर्नामेंट में युवा भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था.
  • फाइनल में पाकिस्तान को दी थी मात: फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बना था. इस मैच में गंभीर ने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे थे. गेंदबाजी में आरपी सिंह और इrfan पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए थे. जोगिंदर शर्मा ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी और महज 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.
  • 2007 के बाद फाइनल में नहीं पहुंचा भारत: 2007 में चैंपियन बनने के बाद से भारतीय टीम एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है.
  • 2007 की विजेता टीम के सिर्फ रोहित शर्मा एक्टिव: 2007 के फाइनल में खेलने वाली भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. सिर्फ रोहित शर्मा ही हैं जो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
  • रिटायरमेंट से पहले नहीं खेल पाए बाकी खिलाड़ी: यह एक दिलचस्प संयोग है कि 2007 की फाइनल टीम के बाकी खिलाड़ियों को क्रिकेट से संन्यास लेने का मौका नहीं मिला. गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इrfan पठान, जोगिंदर शर्मा, श्रीसंत और आरपी सिंह सभी खिलाड़ी किसी न किसी कारण से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हो गए.