Thursday, March 30, 2023

इंडियन रेलवे ने दी अपने यात्रियों को ये फ्री सुविधा जानकर खुशी में नाचने लगोंगे आप भी

इंडियन रेलवे ने दी अपने यात्रियों को ये फ्री सुविधा जानकर खुशी में नाचने लगोंगे आप भी इंडियन रेलवे की तरफ से अपने यात्रियों को कई लाभदायक सुविधाएं दी जाती हैं,आज हम आपको रेलवे की एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे, जिसमें आप बिलकुल फ्री में सफर कर सकते हैं आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देने होंगे

भागड़ा-नंगल ट्रेन(Bhagra-Nangal train)

BR Train 1 16515819553x2 1
इंडियन रेलवे ने दी अपने यात्रियों को ये फ्री सुविधा जानकर खुशी में नाचने लगोंगे आप भी

भारत की इस ट्रेन का नाम ‘भागड़ा-नंगल ट्रेन’ है. यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर संचालित होती है. इस ट्रेन को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा नंगल और भाखड़ा के बीच चलाया जाता है. अगर आपका भी भाखड़ा- नंगल बांध देखने जाने का प्लान है तो आप इस ट्रेन में फ्री में सफर करने का मजा ले सकते हैं।

कई सालो से चल रही है ये ट्रैन (This train is running for many years)

यह ट्रेन पिछले 74 सालों से लोगों को फ्री में सफर करा रही है, भारतीय रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, इस ट्रेन को साल 1948 में शुरू किया गया था. भाखड़ा नंगल बांध जब बनाया जा रहा था उस समय पर इस ट्रेन के संचालन की जरूरत पड़ी थी. भाखड़ा-नंगल ट्रेन 18 से 20 लीटर डीजल प्रति घंटे की खपत के साथ शिवालिक पहाड़ियों से होते हुए 13 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

ये भी पढ़िए- राशन कार्ड के नियमो में सरकार ने किया बदलाव, इस परिस्थिति में कार्ड हो जाएगा निरस्त जानिए नए नियम

कई लोग करते है यात्रा (many people travel)

इस ट्रेन में करीब हर दिन 800 यात्री सफर करते हैं. इस ट्रेन में सफर के दौरान रास्ते में कई छोटे-छोटे गांव पड़ते हैं जहां के लोग इनमें सफर करते हैं. इसमें कर्मचारी, टूरिस्ट और स्कूल के स्टूडेंट्स भी सफर करते हैं।

लकड़ी के लगे है बेंच (wooden bench)

1c78f7a3 f4f6 4ebe ac69 1bf0b2edffdc
इंडियन रेलवे ने दी अपने यात्रियों को ये फ्री सुविधा जानकर खुशी में नाचने लगोंगे आप भी

भागड़ानंगल ट्रेन डीजल इंजन से चलती है. एक दिन में इस ट्रेन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है. जब एक बार इसका इंजन स्टार्ट हो जाता है तो भाखड़ा से वापिस आने के बाद ही बंद होता है. इसके अंदर बैठने के लिए भी लकड़ी के ही बेंच लगे हैं. इस ट्रेन के माध्यम से भाखड़ा के आसपास के गांव बरमला, ओलिंडा, नेहला, भाखड़ा, हंडोला, स्वामीपुर, खेड़ा बाग, कालाकुंड, नंगल, सलांगड़ी, लिदकोट, जगातखाना, परोईया, चुगाठी, तलवाड़ा, गोलथाई के लोगों का यहां आने जाने का एक मात्र साधन है।

कुछ इस प्रकार है इसका समय (Its time like this)

यह ट्रैन प्रतिदिन चलती है प्रातःकाल 7:05 पर ये ट्रेन नंगल से चलती है और लगभग 8:20 पर ये ट्रेन भाखड़ा से वापस नंगल की ओर आती है. वहीं दोपहर में एक बार फिर 3:05 पर ये नंगल से चलती है और शाम 4:20 पर ये भाखड़ा डैम से वापस नंगल को आती है. नंगल से भाखड़ा डैम पहुंचने में ट्रेन को लगभग 40 मिनट लगते है. जब ट्रेन को शुरू किया गया था तब इसमें 10 बोगीयां चलती थीं, लेकिन अब इसमें केवल 3 ही बोगीयां हैं. इस ट्रेन में एक डिब्बा पर्यटकों के लिए और एक महिलाओं के लिए आरक्षित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular