Indian Railway Finance Corporation (IRFC) Stock Price : Indian Railway Finance Corporation (IRFC) के निवेशकों के लिए राहत की खबर है. पहली बार IRFC के शेयर की कीमतें आईपीओ प्राइस के ऊपर गई हैं। आइए जानते है आईपीओ प्राइस के बारे में, आईपीओ का मतलब है Initial Public Offering. जब कोई कंपनी पहली बार पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करती है तो इसे IPO कहा जाता है। IRFC के शेयर पिछले साल बाजार में लिस्ट हुए थे। मजबूत फंडामेंटल्स के बावजूद अब तक आईआरएफसी के शेयर्स बेहतर रिटर्न देने में असफल रहे थे, हालांकि मौजूदा बाजार रुझानों को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब चीजें बदल रही हैं।

Indian Railway Finance Corporation के शेयरों में शानदार उछाल, पहली बार IRFC ने आईपीओ प्राइस को पार किया
सिर्फ 37 कर्मचारी वाले इस रेलवे कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल, पहली बार कीमतें आईपीओ के पार पहुंची है। आईआरएफसी के शेयरों में आज यानी 17 नवंबर की सुबह 7.07% तक का उछाल देखा गया और खबर लिखते समय इसके शेयर 28 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सुबह के कारोबार के दौरान इसने 28.65 रुपये का रिकॉर्ड उच्च स्तर भी छुआ था।
IRFC Stock Price (Railway Stock)
आीईआरएफसी के आईपीओ की कीमत 25 से 26 रुपये प्रति शेयर तयी गई थी। Indian Railway Finance Corporation (IRFC) भारतीय रेल के लिए फंडिंग की एक समर्पित इकाई है। इस कंपनी की स्थापना दिसंबर 1986 में की गई थी ताकि भारतीय रेल के लिए देश-विदेश से पैसे जुटा जा सकें। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी का एनपीए शून्य है। रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए आईआरएफसी 45 से 55 प्रतिशत तक की फंडिंग करती है। आईआीएफसी काफी कम ब्याज दर पर लोन देती है। सरकारी गारंटी के एवज (instead) में यह कंपनी रेलवे को लोन उपलब्ध कराती है। कम्पनी में सिर्फ 37 कर्मचारी है इस रेलवे कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बढ़त हो रही है, पहली बार आईपीओ के पार पहुंची कीमतें।
Indian Railway Finance Corporation के शेयरों में शानदार उछाल, पहली बार IRFC ने आईपीओ प्राइस को पार किया
यह भी पढ़े :- Small Business Idea : कम निवेश में शुरू करे ये 5 बिजनेस नहीं होगी पैसो की कमी
IRFC में सिर्फ 37 कर्मचारी और इसकी नेटवर्थ 41,000 करोड़ के पार
विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो आईआरएफसी (Indian Railway Finance Corporation) में मात्र 37 कर्मचारी काम करते हैं लेकिन इसका नेटवर्थ अब 41,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। सरकार से मिली छूट के कारण इस कंपनी को टैक्स भी नहीं भरना होता है। मतलब IRFC टैक्स फ्री कंपनी है। इस कंपनी का परिचालन दिल्ली के होटल से किया जाता है। वित्त वर्ष 2022 में आईआरएफसी की फंडिंग कॉस्ट 6.42 फीसदी थी। रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए आईआरएफसी 45 से 55 प्रतिशत तक की फंडिंग करती है। आईआीएफसी काफी कम ब्याज दर पर लोन देती है।
Indian Railway Finance Corporation के शेयरों में शानदार उछाल, पहली बार IRFC ने आईपीओ प्राइस को पार किया
IRFC और IIFCL के बीच हुआ समझौता
पिछले महीने आईआरएफसी ने इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (IIFCL) के साथ एक समझौता किया था ताकि रेलवे की बुनियादी (बेसिक) ढांचा परियोजनाओं की फाइनेंसिंग की जा सके। 2019-20 और 2020-22 के दौरान परिचालन से आईआरएफसी का राजस्व 51 % बढ़कर 20,302 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा भी लगभग दागुना होकर 6,090 करोड़ रुपये हो गया। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है आपको बता दे लिस्टिंग के बाद पहली बार IRFC ने आईपीओ प्राइस को कल क्रॉस किया था।