Indian Economy : Finance Minister निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले 10 से 15 साल में भारत शीर्ष (Top) तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल हो जायगा ऐसी उम्मीद है। भारत की इकोनॉमी पर वित्त मंत्री का ऐलान।
America’s views on India’s economy
अमेरिका की Finance Minister जेनेट येलेन (Janet Yellen) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के लिये भारत महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने यह भी कहा कि साझा वैश्विक प्राथमिकताओं को हासिल करने को लेकर अमेरिका G -20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिये उत्सुक (CURIOUS) है। उन्होंने भारत-अमेरिका “व्यापार और निवेश अवसर कार्यक्रम” में यह बात कही। इसी कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।

यह भी पढ़े :- LPG Price कल से रसोई गैस सीएनजी और पीएनजी समेत कई चीजों की कीमतों में बदलाव आपकी जेब पर पड़ेगा बड़ा असर
expected to join the three economic powers
Finance Minister निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत हाल ही में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले 10 से 15 साल में इसके शीर्ष तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद है। भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत हैं। अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार 2021 में अब तक के उच्चतम स्तर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़े :-Kadaknath Murgi Palan से 53 हजार रूपये के खर्चे से कमा सकते हो 35 लाख से भी अधिक जानिए कैसे ?
Immediate Challenges Bringing India-US Closer
भारत की आधिकारिक यात्रा पर आईं, Finance Minister जेनेट येलेन के अनुसार जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने कहा, यह आज विशेष रूप से सही है। मेरा मानना है कि जो तात्कालिक चुनौतियां हैं, वे भारत और अमेरिका को पहले की तुलना में काफी करीब ला रही हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय भागीदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत जी-20 की अध्यक्षता करने वाला है। येलेन ने कहा, “हम जी-20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने और साझा वैश्विक प्राथमिकताओं के मामले में आगे बढ़ने को लेकर उत्सुक हैं” Indian Economy ब्रिटेन को पछाड़ के भारत बना पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था।