Indian Army: भारतीय सेना के में कितने होते है पद और कितना मिलता है वेतन, समझिये इस आसान तरीके से

By abarskar18@gmail.com

Published on:

Follow Us
Indian Army: भारतीय सेना के में कितने होते है पद और कितना मिलता है वेतन, समझिये इस आसान तरीके से

Indian Army: भारतीय सेना के पदों को लेकर अक्सर काफी उलझन रहती है. हर किसी को ये समझ नहीं आता कि कौन सा पद किसके पास होता है और किसको क्या रैंक मिली हुई है. रैंक के बारे में भले ही थोड़ी बहुत जानकारी हो, लेकिन वेतन के बारे में तो बिल्कुल ही पता नहीं होता कि किस पद पर कितनी सैलरी मिलती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय सेना में कौन-कौन से पद होते हैं. इसके अलावा कितने साल के अनुभव के आधार पर किसको कौन सी रैंक मिलती है और समय के साथ पद और वेतन कैसे बढ़ता है.

भारतीय सेना में रैंक और पद (Ranks and Posts in Indian Army)

भारतीय सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के लिए जारी एक अधिसूचना में पूरी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि इस स्कीम के जरिए कैंडीडेट को सबसे पहले लेफ्टिनेंट का पद मिलता है. इस पद पर दो साल की सेवा पूरी करने के बाद कैप्टन के पद पर पदोन्नति हो जाती है. कैप्टन के पद पर भी 2 साल सफलतापूर्वक सेवा करने के बाद मेजर के पद पर प्रमोशन मिलता है. मेजर के पद पर 6 साल रहने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल बना दिया जाता है. जो लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर 13 साल रहता है उसे कर्नल (TS) का पद मिल जाता है. आपको बता दें कि 26 साल की सेवा के बाद ही कर्नल (TS) को कर्नल बनाया जाता है. इसके बाद ही कर्नल ब्रिगेडियर के पद पर पहुंच पाता है, लेकिन ब्रिगेडियर के लिए कुछ सेवा शर्तें होती हैं और सेना द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने के बाद ही इस पद के लिए चयन होता है. इन पदों के बाद मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल आदि के पद होते हैं.

भारतीय सेना में वेतन (Salary in Indian Army)

लेफ्टिनेंट का पद भारतीय सेना में लेवल 10 का होता है और इसका वेतनमान 56000-177500 रुपये है. अब बात करते हैं कैप्टन के पद की, कैप्टन का पद लेवल 10B के तहत आता है. इस पद पर मिलने वाले वेतनमान के अनुसार वेतन 61300-193900 रुपये है. मेजर का पद लेवल 11 का होता है. इस पद पर वेतनमान 69400-207200 रुपये मिलता है. लेफ्टिनेंट कर्नल का लेवल 12A होता है. इसके तहत वेतन 121200-212400 रुपये तक होता है. कर्नल का पद लेवल 13 के अंतर्गत आता है. उसे 130600-215900 रुपये का वेतनमान मिलता है. सेना में ब्रिगेडियर का पद काफी महत्वपूर्ण और सम्मानजनक माना जाता है. ये पद लेवल 13A के अंतर्गत आता है. इस पद पर पहुंचने वाले व्यक्ति का वेतनमान 139600-217600 रुपये होता है. मेजर जनरल लेवल 14 का पद होता है. इस पद के लिए वेतनमान 144200-218200 रुपये है. लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल लेवल 15 का पद होता है. इस पद पर 182200-224100 रुपये का वेतनमान मिलता है. सेना में लेवल 16 का पद लेफ्टिनेंट जनरल HAG+ स्केल का होता है. इसके अंतर्गत 205400-224400 रुपये का वेतनमान मिलता है. लेवल 17 का पद लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) का होता है. इस पद पर 225000 रुपये का फिक्स वेतन मिलता है. सेनाध्यक्ष (COAS) का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है.