Indian Air Force: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की कर रहे तैयारी, तो तैयारी से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us
Indian Air Force: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की कर रहे तैयारी, तो तैयारी से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

Indian Air Force: भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना लाखों युवाओं का होता है. कड़ी मेहनत कर के परीक्षाएं तो पास कर लेते हैं, लेकिन कई बार आखिरी चरण में होने वाले मेडिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं. जिससे उनका सपना अधूरा रह जाता है. अगर आप भी भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि आखिर मेडिकल टेस्ट में क्या होता है और किन चीजों की जांच की जाती है. साथ ही, कुछ शारीरिक मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें पूरा करना आवश्यक है.

यह भी पढ़े- iphone को आँख दिखाने आया OnePlus का ये चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, देखे धांसू फीचर्स और कीमत

शारीरिक मापदंड (Shaaririk Maapdand)

  • ऊंचाई (Unchaai): भारतीय वायु सेना में जाने के इच्छुक पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी और महिलाओं की कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए.
  • छाती का विस्तार ( छाती का फैलाव) ( छाती फैलाव) (Chaati ka vistar ( छाती ka फैलाव) ( छाती फैलाव)): वायु सेना के अनुसार, छाती का विस्तार कम से कम 5 सेमी होना चाहिए.

शारीरिक दक्षता टेस्ट (Shaaririk Dakshta Test)

मेडिकल टेस्ट के अलावा, शारीरिक दक्षता टेस्ट भी पास करना होता है, जिसमें दौड़ भी शामिल है.

  • दौड़ (Daud): पुरुषों को 1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट में और महिलाओं को 8 मिनट में पूरी करनी होती है.
  • पुशअप्स (Pushups) और सिटअप्स (Situps): पुरुषों को एक मिनट में 10 पुशअप्स और 10 सिटअप्स करने होते हैं. वहीं महिलाओं को 1 मिनट में 10 सिटअप्स और 15 स्क्वाट्स करने होते हैं.

मेडिकल टेस्ट में क्या होता है? (Medical Test mein Kya होता hai?)

आखिरी चरण में मेडिकल टेस्ट होता है. कई बार सभी परीक्षाएं पास करने के बाद भी मेडिकल टेस्ट में असफल होने की वजह से उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पाता.

तो आइए जानते हैं कि इस मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या जांचें की जाती हैं

  • रक्त जांच (Rakta Jaanch): सबसे पहले ब्लड हेमोग्राम टेस्ट किया जाता है. इससे शरीर में एनीमिया, ल्यूकेमिया और संक्रमण जैसी बीमारियों का पता चलता है. साथ ही, लाल रक्त कोशिकाओं (RBC), सफेद रक्त कोशिकाओं (WBC) और प्लेटलेट्स की संख्या भी जांची जाती है.
  • पेशाब जांच (Peshaab Jaanch): मेडिकल टेस्ट में पेशाब की भी जांच की जाती है. इसमें पेशाब का रंग, गंध, प्रोटीन, ग्लूकोज, लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं, बैक्टीरिया आदि की जांच की जाती है.
  • बायोकेमिस्ट्री टेस्ट (Biochemistry Test): इस टेस्ट में ब्लड शुगर की जांच कर के डायबिटीज का पता लगाया जाता है. साथ ही सीरम, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, क्रिएटिनिन आदि की भी जांच की जाती है. इसके अलावा, लीवर फंक्शन टेस्ट (LFT) के तहत सीरम बिलीरुबिन, SGOT, SGPT आदि की भी जांच की जाती है.

यह भी पढ़े- Honda को मजा चखाने के लिए Bajaj ने खेला दाव, पेश की अपनी धाकड़ इंजन बाइक, किफायती कीमत के साथ देखे बढ़िया फीचर्स

अगर आप भारतीय वायु सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो शारीरिक मापदंडों को पूरा करने के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट में शामिल सभी जांचों के लिए पहले से ही स्वस्थ रहना ज़रूरी है.