IND-W vs SA-W: महिला वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास! बेंगलुरु में 4 शतकों से सजा भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IND-W vs SA-W: महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास! बेंगलुरु में 4 शतकों से सजा भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

IND-W vs SA-W: महिला वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास! बेंगलुरु में 4 शतकों से सजा भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस वक्त कमाल कर दिया है! महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन मैचों की ODI सीरीज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है. सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के M चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय महिला टीम ने जीत लिया. इस मैच में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर और दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कैप और लौरा वोल्फार्ड्ट ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा कमाल कर दिया, जो महिला क्रिकेट में अब तक कभी नहीं हुआ था.

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया! रोहित शर्मा को मिलेगा आराम, कौन होगा नया कप्तान?

IND-W vs SA-W: एक ही मैच में चार शतक (Four Centuries in a Single Match)

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को महिला ODI क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक लगाए, जो महिला ODI इतिहास में सबसे ज्यादा शतकों की संख्या है.

यह रिकॉर्ड पहले 2018 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के होव मैदान पर बना था, जहां तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए थे. लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मैच ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ये भी पढ़े- SA vs USA: सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में 18 रन से जीता साउथ अफ्रीका! अमेरिका को हराने में दक्षिण अफ्रीका के छूटे पसीने

IND-W vs SA-W: इन खिलाड़ियों ने लगाए शतक (These Players Scored Centuries)

भारत की स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, और दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कैप और लौरा वोल्फार्ड्ट ने शतक लगाए.

  • स्मृति मंधाना: स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 113.3 रही.
  • हरमनप्रीत कौर: हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 117.05 रही.
  • लौरा वोल्फार्ड्ट: लौरा वोल्फार्ड्ट ने 135 गेंदों में नाबाद 135 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 100 रही.
  • मारिजैन कैप: मारिजैन कैप ने 94 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 121.28 रही.

IND-W vs SA-W: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच हाइलाइट्स (India vs South Africa Match Highlights)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 326 रनों का लक्ष्य मिला.

जवाब में, दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्फार्ड्ट की पारी ने टीम को संभाले रखा. बाद में मारिजैन कैप ने भी वोल्फार्ड्ट का साथ दिया. जिस कारण दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 321 रन ही बना सकी. जिस कारण भारत ने 4 रन से मैच जीत लिया.