IND-W vs SA-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! टेस्ट के पहले ही दिन ठोक डाले 500 से ज्यादा रन

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IND-W vs SA-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! टेस्ट के पहले ही दिन ठोक डाले 500 से ज्यादा रन

IND-W vs SA-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! टेस्ट के पहले ही दिन ठोक डाले 500 से ज्यादा रन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच आज से शुरू हुए इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ही दिन 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन बनाकर धमाका कर दिया है. यह महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन का सबसे बड़ा स्कोर है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि “मुझे नहीं लगता…”

IND-W vs SA-W मंधाना और शेफाली की रिकॉर्ड साझेदारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेलमी टकर ने आखिरकार इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने मंधाना को एनेरी डर्कसेन के हाथों कैच आउट करवाया. मंधाना ने 161 गेंदों में 92.55 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं शुभा सतीश कुछ खास नहीं कर सकीं. उन्होंने 27 गेंदों में 15 रन बनाए. उनका विकेट नादिन डे क्लर्क ने लिया.

IND-W vs SA-W शेफाली वर्मा रन आउट

75वें ओवर की पहली ही गेंद पर भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा. दोहरा शतक लगाने वाली शेफाली वर्मा रन आउट हो गईं. उन्होंने 197 गेंदों में 104.06 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 8 छक्के निकले. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेस ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. डेलमी टकर की गेंद पर नादिन डे क्लर्क ने उनका कैच लपका. कप्तान हरमनप्रीत कौर 76 गेंदों में 42 रन और विकेटकीपर रिचा घोष 33 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारतीय टीम का आक्रामक प्रदर्शन पहले दिन जारी रहा और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. आने वाले दिनों में भारतीय टीम और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है और दक्षिण अफ्रीका पर मजबूत पकड़ बना सकती है.