IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के रवाना हुई युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम! जाने किसे बनाया गया है नया कप्तान?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के रवाना हुई युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम! जाने किसे बनाया गया है नया कप्तान?

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के रवाना हुई युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम! जाने किसे बनाया गया है नया कप्तान?, भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच हरारे मैदान पर 6 जुलाई को ही खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे रवाना हो चुकी है.

IND vs ZIM: वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी बारबाडोस में फंसी है टीम इंडिया

हालांकि जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद खराब मौसम के कारण अभी तक बारबाडोस से स्वदेश नहीं लौट पाई है, वहीं दूसरी तरफ 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया के खिलाड़ी 2 जुलाई की सुबह रवाना हो गए. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें शुभमन गिल को टीम की कप्तानी संभालते हुए दिखा जाएगा. वहीं इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच की भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भी स्वदेश नहीं पहुंची टीम इंडिया! बड़ी वजह आई सामने

IND vs ZIM: खिलाड़ियों की विदाई की तस्वीरें BCCI ने की साझा

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऐसे कुछ खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, जिनमें शामिल हैं – आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग और टुशार देशपांडे. इसके अलावा टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ और ध्रुव ज्योरेल को भी टीम में जगह मिली है. वाशिंगटन सुंदर को भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए देखा गया है. इस सीरीज के सभी मैच हरारे के स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला और दूसरा मैच 6 और 7 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं सीरीज के आखिरी तीन मैच 10, 13 और 14 जुलाई को होंगे.

ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव- जिम्बाब्वे दौरा! जाने कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भी इस सीरीज के लिए की अपनी टीम की घोषणा

जहां भारत ने पहले ही इस टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी थी, वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी 1 जुलाई को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. इस टीम की कप्तानी सिकंदर Raza करेंगे, वहीं टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें से एक हैं – घरेलू क्रिकेट मैच में एक पारी में 300 रन बनाने वाले पहले जिम्बाब्वे खिलाड़ी अंतुम नक्की.

IND vs ZIM: पेश है टी20 सीरीज के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम

भारत – शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे.

जिम्बाब्वे – सिकंदर Raza (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडई चटारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, क्लाइव माडांडे, वेस्ली माधवेरे, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाडजा, ब्रैंडन मावुता, आशीष