IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी का कमाल! आख़िरी 5 ओवर में पलट दिया पूरा मैच

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी का कमाल! आख़िरी 5 ओवर में पलट दिया पूरा मैच

IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी का कमाल! आख़िरी 5 ओवर में पलट दिया पूरा मैच। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच हमेशा रोमांच से भरपूर होते हैं. जीत-हार का फैसला आखिरी कुछ गेंदों पर ही होता है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे बाबर आज़म की गेंदबाजी परिवर्तन रणनीति चर्चा का विषय बनी थी. वहीं, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया.

ये भी पढ़े-IPL स्टार अभिषेक शर्मा का भौकाल जारी! महज 26 गेंदों में 14 छक्कों और 4 चौको की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

IND vs PAK: 2022 वर्ल्ड कप में बाबर आज़म की गलती

कौन भूल सकता है 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए उस महामुकाबले को? वह मैच पाकिस्तान की ओर झुका हुआ था. मगर कप्तान बाबर आज़म की खराब गेंदबाजी परिवर्तन रणनीति के कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिए वो लगातार तेज गेंदबाजों से ही गेंदबाजी करवा रहे थे. सभी तेज गेंदबाजों के ओवर पूरे हो चुके थे और आखिरी ओवर उन्होंने स्पिनर मोहम्मद नवाज को दिया. वही नवाज जिन्होंने उस साल एशिया कप के फाइनल में भी आखिरी ओवर फेंका था, जिसे भारत ने जीत लिया था. इस बार भी भारत ने नवाज के ओवर में 16 रन बनाकर मैच जीत लिया.

IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी का कमाल (Rohit Sharma’s Captaincy Masterstroke)

2024 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान की पारी 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 83 रन थी, तब भी कुछ ऐसा ही नजारा था. शादाब खान क्रीज पर थे, लेकिन उनके साथ संघर्ष कर रहे थे इमाद वसीम. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के अभी 1-1 ओवर बाकी थे. रोहित शर्मा को किसी स्पिनर से एक ओवर करवाना था. मगर उन्होंने आखिरी ओवर का इंतजार नहीं किया और 16वें ओवर में ही अक्षर पटेल को गेंद सौंप दी.

ये भी पढ़े- न्यूयॉर्क की जानलेवा पिच को लेकर जसप्रीत बुमराह का चौकाने वाला बयान! कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है…

यहां रोहित की चतुराई साफ झलकती है. वह रवींद्र जडेजा को भी गेंद दे सकते थे, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ जडेजा से गेंद निकलवाना मुश्किल था. अक्षर पटेल ने उस ओवर में सिर्फ दो रन दिए. उन्होंने गेंद को बल्लेबाजों से दूर रखा. इमाद वसीम बल्ला घुमाते रहे लेकिन लगातार तीन गेंदें सीधे विकेटकीपर के पास गईं. रोहित के पास शिवम दुबे का भी विकल्प था, लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक दुबे से एक भी ओवर नहीं करवाया था. ऐसे में रोहित ने दुबे से गेंदबाजी करवाने का जोखिम नहीं लिया.

IND vs PAK: भारत की रोमांचक जीत (India’s Thrilling Win)

अक्षर के शानदार ओवर के बाद पाकिस्तान को आखिरी चार ओवरों में 41 रन बनाने थे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें सिर्फ 30 रन ही बनाने दिए और भारत ने ये रोमांचक मुकाबला 6 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में सिर्फ 119 रन ही बना सकी थी. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि रोहित की टीम 11 ओवरों में 3 विकेट पर 89 रन बनाकर अच्छी स्थिति में है.