Hero Passion Pro :- Hero की इस बाइक में लुक के साथ मिलता है गजब का माइलेज कीमत भी बस इतनी। हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) बाइक को अपने स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए लोग काफी पसंद करते हैं। इस बाइक में कंपनी पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। कंपनी की इस बाइक में आपको कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। हीरो पैशन प्रो बाइक का कम्पेरिज़न Honda CD110 Dream, Bajaj Platina 110 H-Gear और TVS Radeon से है।
हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) में 113 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। इसके ड्रम ब्रेक के साथ आने वाले बेस वैरिएंट की कीमत 74,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ इसकी कीमत 77,408 रुपये से शुरू होती है। आइये अब आपको बताते है हीरो पैशन प्रो के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Hero Passion Pro Features
हीरो पैशन प्रो बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, आई3एस टेक्नोलॉजी, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर , ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग और डिजिटल कंसोल, पास स्विच, पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़े :- Maruti Alto 800 मात्र 54 हजार में 22 kmpl माइलेज के साथ देखे तगड़ी डील
Hero Passion Pro Engine & Transmission
हीरो पैशन प्रो के इंजन की बात करे टी इस कम्यूटर बाइक में 113 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 आरपीएम पर 9.15 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Hero Passion Pro Braking System
हीरो पैशन प्रो बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक्स का ऑप्शन मिलता है। जबकि, रियर साइड पर 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें लगे फ्रंट और रियर टायर का साइज़ 80/100-18″” टीएल है।
Hero Passion Pro price list (Variants)
हीरो पैशन प्रो बाइक के ड्रम ब्रेक के साथ आने वाले बेस वैरिएंट की कीमत 74,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ इसकी कीमत 77,408 रुपये से शुरू होती है। यहाँ देखिये सभी वेरिएंट की कीमत।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत |
---|---|
पैशन प्रो ड्रम | Rs.74,408 |
पैशन प्रो XTec Drum | Rs.77,358 |
पैशन प्रो डिस्क | Rs.77,408 |
पैशन प्रो XTec Disc | Rs.80,858 |
यह भी पढ़े :- मारुति की इस सस्ती कार ने मचाया धमाल, आल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर भी नहीं लगी लाइन में,कीमत भी बस इतनी
Hero Passion Pro Color Option
हीरो पैशन प्रो कलर ऑप्शंस की बात करे तो यह बाइक पांच कलर टेक्नो ब्लू, हैवी ग्रे मेटालिक, मून येलो, स्पोर्ट्स रेड और ग्लेज़ ब्लैक ऑप्शंस में आती है।