इन सुपर फ्रूट्स को शामिल करे, अपनी डाइट में, जो शरीर में बढ़ाने के काम आता है हीमोग्लोबिन

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

शरीर में हीमोग्लोबिन यानि की खून की कमी कई बीमारियों और मुसीबतों को न्योता दे सकती है. अगर शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाए तो शरीर थका हुआ महसूस करता है और सुस्ती भी बरकरार रहती है. हीमोग्लोबिन कम है तो नेचुरल तरीके से भी इसे बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए घर पर ही अपनी डाइट में कुछ चीज़ों को शामिल कर सकते हैं. हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए ऐसे फलों का सेवन करें, जिनमें आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 की भरपूर मात्रा हो. ऐसे फलों में संतरे का नाम सबसे पहले आता है. संतरा खाने से हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा अन्य कौन से फलों को डाइट में शामिल करे।

ये भी पड़े :- कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने इसकी डिटेल, यह फसल किसानो को कैसे करेगी मालामाल

बीटरूट से बढ़ता है हीमोग्लोबिन :-

रोज सुबह खाली पेट में इसे खाने से बहुत जल्दी से ब्लड बनता है या फिर इसे ऐसे नहीं खा सकते है तो उसका जूस बनाकर पिया जाये ये शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है। बीटरूट पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसमें विटामिन और मिनरल्स भी होते है और ये कैंसर जैसी बीमारियों को ख़तम करने में सहायक होते है

संतरा से भी बढ़ाया जाता है :-

संतरा तो हर व्यक्ति खाना पंसद करता है और यह हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए संतरा सबसे अच्छा विकल्प होता है. और दरअसल, बॉडी में आयरन बिना विटामिन सी के पूरी तरह से अवशोषित नहीं हो पाते और संतरा विटामिन सी का खजाना है, इसलिए संतरे के सेवन से हिमोग्लोबिन लेवल को बढ़ा सकता है.

अनार तो सेहत के लिए अच्छा :-

जैसे आम फलो का राजा होता है उसी तरह अनार भी ब्लड को बढ़ाने के लिए काफी अच्छा फल है और ये भी .विटामिन ए, सी और ई के रिच सोर्स से भरपूर होता है अनार शरीर में आयरन कंटेंट को बढ़ाने में मदद कर सकता है. हर रोज एक ग्लास घर का निकला अनार का जूस पिए जो आपको बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)