मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजनान्तर्गत बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में 16 टॉपर छात्र- छात्राओं को मिली स्कूटी की राशि

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजनान्तर्गत बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में 16 टॉपर छात्र- छात्राओं को मिली स्कूटी की राशि

बैतूल समाचार/शाहपुर: मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजनान्तर्गत बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के 9 हायरसेकंडरी स्कूलों के 16 छात्र-छात्राओं को स्कूटी मिलना है। इसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। इन छात्र छात्राओं को स्कूटी के लिए राशि इनके खाते में डाली जा चुकी है।

सीईओ सुनील जैन ने बताया कि शासकीय स्कूल में 12वीं की टॉप करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को स्कूटी देने की मुख्यमंत्री की घोषणा थी। इसी तारतम्य में शाहपुर के 16 छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी जा रही है।

यह भी पढ़े:- बैतूल के NRI सैम वर्मा की पत्नी चांद पर 10 एकड़ जमीन की है मालकिन, लॉटरी में जीती थी चाँद पर जमीन

इन 16 छात्र-छात्राओं को मिला मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजना का लाभ

शाहपुर सीएम राइज उमा विद्यालय से महेश पिता जगदीश, पंकेश पिता संतोष, अलकेश यादव पिता देवीराम यादव, गर्ल्स एक्सीलेंस शाहपुर से कुमारी पूजा राठौर पिता सुधीर, मॉडल स्कूल शाहपुर से कुमारी हर्षा बघेल पिता रमेश बघेल, करण कहार पिता श्याम कहार, कन्या हायर सेकंडरी भौंरा से कुमारी आरती पिता ब्रजगोपाल जोगी, शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल भौंरा से सुभाष धुर्वे पिता शनिराम धुर्वे, धपाड़ा हायरसेकंडरी से कुमारी कीर्ति यादव पिता कमलेश यादव, मोहित पिता महेश ढाकरे, बीजादेही हायर सेकंडरी से रोहित पिता बलदार धुर्वे, कुमारी सुनेती पिता बसंत यादव, केसिया हायर सेकंडरी से कुमारी मोनिका पिता संजय तिवारी, शिवकुमार पिता रविकुमरे, रामपुर माल हायर सेकंडरी से निकलेश पिता दिलीप काकोड़िया, कुमारी अरुणा पिता उमेश यादव को स्कूटी के लिए राशि दी जा चुकी है।