Thursday, October 5, 2023
Homeट्रेंडिंगइन प्रिंटेड स्कर्ट को पहनकर बारिश में भी लगेगी स्टाइलिश , ट्राई...

इन प्रिंटेड स्कर्ट को पहनकर बारिश में भी लगेगी स्टाइलिश , ट्राई करे लेटेस्ट फैशन

इन प्रिंटेड स्कर्ट को पहनकर बारिश में भी लगेगी स्टाइलिश , ट्राई करे लेटेस्ट फैशन , बारिश के मौसम में अगर बहार घूमने जाना हो और स्टाइलिश भी दिखना हो तो ऐसे कपडे पहनकर जाये ये लड़कियों के लिए बहुत बड़ी समस्या होती है। भीगने का डर भी होता है और लुक न खरभूसकी भी फ़िक्र होती है। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश प्रिंटेड स्कर्ट दिखने वाले है जिनको पहनकर आप कम्फर्टेबल भी महसूस करेगी और आपका लुक भी डिफरेंट दिखेगा। ये प्रिंटेड स्कर्ट स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है साथ ही लड़कियों को ये काफी पसंद आता है। इसमें अलग-अलग डिजाइन की स्कर्ट को आप ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को प्रोफेशनल के साथ-साथ कैजुअल तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।

मौसम के बदलाव के कारण हम अपने लुक में कई सारे चेंज करते हैं ताकि फैशन ट्रेंड को फॉलो करके स्टाइलिश लगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता है ऐसा क्या करें कि लुक भी अच्छा लगे और कम्फर्टेबल भी फील हो। इसके लिए आप इस बार अपने स्कर्ट कलेक्शन को अपग्रेड करें और इसमें प्रिंट स्टाइल को एड करें।

यह भी पढ़े :सावन में आपके सूट पर लाएंगे हरियाली ये हरे रंग के खूबसूरत दुपट्टे ,देखे डिजाइंस और कैसे करे स्टाईल

प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट

16061307 30956522 600

अगर आपको पेंसिल स्कर्ट पहनना पसंद है तो इसके लिए इस बार प्लेन स्कर्ट की जगह प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन काफी कूल लगते हैं। आप इन्हें ऑफिस में भी प्लेन टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं, साथ ही इसे पार्टी में भी पहना जा सकता है। इसके साथ अच्छी फुटवियर, मेकअप और हेयर स्टाइल को ट्राई करें और मानसून सीजन के लिए अपना लुक क्रिएट करें।

साइड स्लिट प्रिंटेड स्कर्ट

conquista Beige Floral Cotton Pencil Skirt In Earthy Shades

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें स्लिट कट ड्रेस स्टाइल करना पसंद होता है। अगर आपको भी इस स्टाइल के कपड़े पसंद है तो इसके लिए आप साइड स्लिट प्रिंटेड स्कर्ट (प्रिंटेड स्कर्ट स्टाइल टिप्स) को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। उनके हिसाब से मैच करके अपने लुक को रेडी करें और स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल फील करें।

लॉन्ग प्रिंटेड स्कर्ट

maxresdefault 32 2

अगर आपको फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट पहनना पसंद है तो इसके लिए आप प्लने की जगह प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट को प्लेन टॉप या फिर शर्ट के साथ स्टाइल करें। इस तरह की स्कर्ट के ऑप्शन आपको ऑनलाइन और मार्केट में मिल जाएंगे। मानसून सीजन में इस तरह की स्कर्ट काफी कूल लगती हैं और स्टाइल करने में कंफर्टेबल होती हैं।

यह भी पढ़े :करी पत्ता में है गुणों की भरमार , बालों के लिए है वरदान , ऐसे करे इस्तेमाल

इन बातों का रखें खास ध्यान

11 1441972182 1

जब भी आप स्कर्ट खरीदें तो उसके फेब्रिक का खास ध्यान रखें।

अगर आप पार्टी के लिए स्कर्ट (स्कर्ट स्टाइल आइडिया) खरीद रही हैं तो इसके लिए हैवी प्रिंट लें।

प्रिंटेड स्कर्ट के साथ हमेशा प्लने टॉप को ही स्टाइल करें।

ज्यादा लंबी स्कर्ट न खरीदें वरना वो नीचे से खराब हो सकती है।

RELATED ARTICLES