Friday, March 31, 2023

मलाइका अरोरा हुई ट्रोल, फ्रंट ओपन रिवीलिंग ड्रेस से आई यूजर्स के निशाने पर, ड्रेस देख यूजर्स बोले…

In front open revealing dress Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बी टाउन की मोस्ट स्टाइलिश और सुपर सिजलिंग एक्ट्रेस हैं. मलाइका के लुक्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. वे अपने फैशनेबल लुक्स से फैंस को क्लीन बोल्ड कर देती हैं. मलाइका को अब एक बार फिर ग्लैमरस अवतार में स्पॉट किया गया, लेकिन इस बार मलाइका अपने लुक की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.

image 64

मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट लुक सुपर बोल्ड है. एक्ट्रेस येलो कलर की सीक्वेन की फ्रंट ओपन ड्रेस में दिखाई दीं. रिवीलिंग फ्रंट ओपन ड्रेस में मलाइका सुपर सिजलिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को ट्रेंडी नेकपीस के साथ टीम अप किया. रिवीलिंग ड्रेस संग मलाइका ने ग्लोइंग मेकअप किया. बालों को स्लीक लुक देकर हाई पोनीटेल बनाई. सीक्वेन ड्रेस संग मलाइका का गोल्डन क्लच एक्ट्रेस के लुक में ग्रेस एड कर रहा है.

फ्रंट ओपन रिवीलिंग ड्रेस में मलाइका अरोड़ा

image 65

मलाइका को इतने सेंशुअस लुक में देखकर एक्ट्रेस के फैंस तो उनपर फिदा ही हो गए. फैंस मलाइका से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. कोई मलाइका को गॉर्जियस बता रहा है, तो कोई स्टनिंग कहकर उनकी तारीफें कर रहा है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें मलाइका का इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहनना पसंद नहीं आया. कई सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स का कहना है कि मलाइका इस ड्रेस में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं लग रही हैं, जबकि कई यूजर्स मलाइका के रिवीलिंग लुक को उर्फी जावेद से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने मलाइका को ट्रोल करते हुए लिखा- एक और उर्फी जावेद. एक दूसरे यूजर ने लिखा- वे अपनी ड्रेस के साथ बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं लग रही हैं. वहीं, कई लोग मलाइका को एज शेम भी कर रहे हैं.

मलाइका की बात करें तो वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. अर्जुन कपूर संग मलाइका अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका और अर्जुन एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों अक्सर ही हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं. फैंस अब दोनों को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular