Thursday, October 5, 2023
HomeBollywoodइन बॉलीवुड सितारों ने खेती में भी आजमाया हाथ , धर्मेंद्र से...

इन बॉलीवुड सितारों ने खेती में भी आजमाया हाथ , धर्मेंद्र से लेकर जूही चावला Organic खेती से कर रहे कमाई

इन बॉलीवुड सितारों ने खेती में भी आजमाया हाथ , धर्मेंद्र से लेकर जूही चावला Organic खेती से कर रहे कमाई, बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे है जो एक्टिंग के साथ साथ दूसरे बिजनेस से भी मोटी कमाई कर रहे है। किसी ने अपना होटल खोला है तो किसी कपड़ो के स्टोर वंही कुछ कलाकार ऐसे भी है जो ज़मीन से जुड़े हुए है उन्होंने खेती को अपना दूसरा बिजनेस चुना है। इन कलाकारों ने शहर से दूर फार्म हॉउस पर खेतीबाड़ी करनी शुरू कर दी है। हेल्दी रहना कितना ज़रूरी है ये बात बॉलीवुड स्टार्स से बेहतर आपको कोई नही बता सकता। खुद को फिट रखने के लिए ये जिम-योग जमकर करते है और ऑर्गेनिक फ़ूड ही खाते हैं। बहुत से स्टार्स तो ऐसे हैं जो खुद ऑर्गैनिक खेती करते हैं और उसे बेचकर कमाई भी कर रहे है।

बॉलीवुड में बहुत से सितारे इसे है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलों पर राज किया है, और अपना नाम बनाया है। बॉलीवुड की चमक धमक वाली दुनिया को छोड़ कर भला कौन कही जाना चाहेगा। लेकिन कुछ सितारें ऐसे भी है जिन्होंने अपने अच्छे खासे कैरियर को छोड़ कर खेती बाड़ी में मन लगा लिया। इन अभिनेताओं ने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और खेती शुरू कर दी। इस लिस्ट में धर्मेंद्र , सलमान खान , जूही चावला और प्रीति ज़िंटा भी शामिल है। तो आइए जानते है इसे ही कुछ सितारों के बारे में।

यह भी पढ़े :कियारा आडवाणी ने दिखाया ‘बार्बी’ डॉल अवतार , फिर सबके सामने किया कुछ ऐसा , सासू मां रह गई हैरान

धर्मेंद्र देओल

image 1392

धर्मेंद्र देओल अपने फार्म हाउस में रहते है और वह खेतीबाड़ी करते है सब जानते है। वह कई बार वीडियो भी शेयर कर चुके है लेकिन वह अपने फार्म हाउस की देसी फल-सब्जियां बेचकर कमाई भी कर रहे है

सलमान खान

image 1389

सलमान खान को भी अक्सर आप ट्रेक्टर चलते उनके पनवेल के फार्म हॉउस पर देखते होंगे। सलमान जब भी शूटिंग से फ्री होते है अपने फार्म हॉउस पर चले जाते है वंहा वो खुद काम करते है। कई बार उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते है। कुछ समय पहलेउनहे उनके खेत पर काम करते समय एक सांप ने भी काट लिया था।

राखी गुलज़ार

Add a heading 13 1

राखी गुलज़ार काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर है दरअसल राखी सब कुछ छोड़ छाड़ कर खेती बाड़ी में बिजी है। वह अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में रहती है, जहां उन्होंने जानवर पाल रखे है और वह खेती भी करती है। इस काम से उन्हें शांति मिलती है।70 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री राखी ने भी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। और मुंबई से दूर अपने फॉर्महाउस पर खेती बाड़ी में ध्यान लगा रही है।रखी खेती बाड़ी के साथ साथ गांव के बच्चो को मुफ्त में पढ़ाती भी है।

प्रीति जिंटा

image 1390

प्रीति जिंटा भी फ़िल्मों से अब दूर ही हैं। वह अपनी फैमिली लाइफ़ में बिजी है और उन्होंने घर में गार्डन बना रखा है जिसकी वीडियो भी वो शेयर करती है। इसके अलावा हिमाचल में उनके सेब के बाग भी हैं और वह हिमाचल में एप्पल फार्मिंग कम्यूनिटी का हिस्सा भी हैं।

शिल्पा शेट्टी

image 1391

शिल्पा शेट्टी अक्सर पहले गार्ड्निंग करते की विडियो शेयर करती रही है। शिल्पा घर पर गार्ड्निंग के जरिए कई तरह की सब्जियां उगाती हैं

यह भी पढ़े :मल्लिका शेरावत की बोल्डनेस को टक्कर देने वाली ये एक्ट्रेस अब कहा गायब है , इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन पर लगाई थी आग

जूही चावला

image 1384

अभिनेताओं के साथ इस लिस्ट में अभिनेत्री जूही चावला का भी नाम हैं। जूही चावला भी बहुत समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है और फिलहाल वो अपने फॉर्महाउस पर ऑर्गेनिक फार्मिंग पे ध्यान दे रही है।

RELATED ARTICLES