Thursday, March 30, 2023

‘आश्रम 3’ में पोछा लगाने वाली कविता अपने बोल्ड अवतार से ठण्ड में बड़ा रही सोशल मीडिया की गर्मी, लोग बोले- ‘बाबा निराला से दूर रहना वरना…’

‘आश्रम 3’ में पोछा लगाने वाली कविता अपने बोल्ड अवतार से ठण्ड में बड़ा रही सोशल मीडिया की गर्मी, लोग बोले- ‘बाबा निराला से दूर रहना वरना…’  ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) वेब सीरीज में बाबा निराला के ऐसे-ऐसे काले कारनामे दिखाए गए हैं जिसे देखकर दर्शकों की आंखे फटी की फटी रह गईं. इस वेब सीरीज में बाबा ने ना केवल गलत काम किए बल्कि ‘आश्रम’ में रहने वाली कई महिलाओं को परेशान भी किया. इसी वेब सीरीज में आपको कविता नाम की एक महिला भी नजर आई होगी।

खास बात ये है, जब भी ये कविता वेब सीरीज में दिखीं तो ज्यादातर सीन्स कविता के फर्श पर पोछा लगाते हुए ही थे. लेकिन क्या आपको पता है बाबा के ‘आश्रम’ में पोछा लगाने वाली कविता रियल लाइफ में इतनी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि बचकर रहना बाबा से।

‘आश्रम 3’ में पोछा लगाने वाली कविता अपने बोल्ड अवतार से ठण्ड में बड़ा रही सोशल मीडिया की गर्मी (In ‘Ashram 3’ the mopping poem Kavita became hot on social media in cold weather with her bold avatar)

‘आश्रम 3’ में कविता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम अनुरीता झा (Anuritta Jha) है. अनुरीता के सोशल मीडिया के लेटेस्ट वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है. वीडियो में अनुरीता पीले रंग की बिकिनी के साथ उसी रंग की स्कर्ट और साथ में दुपट्टा कैरी की हुई हैं. जिसमें वो काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं।

maxresdefault 2022 12 23T151101.695

यह भी पढ़े:- सोनम कपूर ने खोली रणबीर और उनकी माँ नीतू कपूर के रिश्ते की पोल, बोली- ‘रोज माँ बेटे करते थे…..’, जानिए पूरी सच्चाई

पिले रंग की बिकनी और स्कर्ट में बरसा रही हुस्न की बिजलिया (It is raining beauty in yellow bikini and skirt)

वीडियो में अनुरीता (Anuritta Jha) इतनी ज्यादा कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं जिसे देखकर फैंस का मन डोल रहा है. इस वीडियो में अनुरीता कभी दीवार से सटकर खड़ी हैं तो कभी कैमरे के सामने इठलाते हुए अपनी परफेक्ट बॉडी को इस तरह से फ्लॉन्ट कर रही हैं कि देखने वाले उनकी हर एक अदा के कायल हो जाएंगे. अनुरीता के इस बोल्ड और हॉट वीडियो को देखकर इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि बाबा निराला से बचकर रहना।

यह भी पढ़े:- 5 साल का प्यार, 4 साल की सगाई फिर भी मिली प्यार में जुदाई, जानिए अभिषेक और करिश्मा की प्रेम कहानी के बारे में

286505077 5339520582781958 5017079009237801300 n

एक्ट्रेस पर छाया बोल्डनेस का खुमार (Boldness hangs over the actress)

एक्ट्रेस ने इस वीडियो को खुद इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया. कैप्शन में लिखा- ‘क्रिसमस वाइब्ल इन येलो…मुझे ये बॉलीवुड गाना हमेशा से पसंद है.’ दरअसल, इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ऐसा लग रहा है प्यार हुआ है’ गाना बज रहा है. जिस पर अनुरीता कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक किलर लुक्स दे रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular