इलायची की खेती से किसान कर रहे लाखो रूपये की कमाई

0
64

इलायची का भारत देश में बहुत सी चीजों में इलायची का मुख्य रूप से चाय ,खीर आदि बहुत सी चीजों में इलाइची का उपयोग करते है आप जाते हो इलायची में औषधि गुण होते है भारत में इलायची के दाम बहुत ज्यादा है जिससे किसान इलायची की खेती करके मालामाल हो सकता है

image 899

यह भी पढ़े:- Flipkart पर iPhone खरीदने के लिए लोगो की मची धूम, जाने कीमत

भारत देश में बहुत से जगहों पर इलायची की खेती से किसान लाखो रूपये कमा रहा है इलायची की खेती सबसे ज्यादा केरल, कर्नाटक आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु आदि बहुत से राज्यों में इलायची की खेती की जाती है चलिए जानते है चलिए जानते है की इलायची की खेती कैसे करे

इलाइची के वातावरण

किसान को इलाइची की खेती के लिए वातावरण अनुकूल रहना चाहिए जिससे इलायची की पैदावार अच्छी हो इलायची की खेती करने के लिए दोमट मिट्टी अच्छी मानी गई है. लैटेराइट मिट्टी और काली मिट्टी लेकिन आप दोमट मिट्टी में खेती करोगे तो अच्छी पैदावार होगी इलायची की खेती करना आसान नहीं है इसमें बहुत जोखिम भी उठाने पद सकते है

image 897

कौन से मौसम में पौधे लगाए

इलायची के पौधे बारिस के सीजन में अच्छा होता है इलायची के पौधे इस मौसम में लगाने से इलायची का उत्पादन अधिक होता है जुलाई माह में इलायची के पौधे लगाने से उन्हें पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती और वातावरण भी अनुकूल बना रहता है इलायची के पौधे लगाने का सही नियम 2 फीट की दूरी पर लगये तो इलायची का उत्पादन अधिक होगा

image 898

यह भी पढ़े:- जल्द मार्केट में लॉन्च करेगी Bajaj की Platina CNG बाइक जो अभी से मचा रही धूम

इलायची की कीमत

इलायची की खेती ज्यादा कोई किसान नहीं करते क्योंकी इसको तैयार होने बहुत ज्यादा समय लगता है इलायची की खेती प्रति हैक्टेयर 135 से 150 किलोग्राम उत्पादन किया जाता है इलायची को सूखने के बाद किसान इसको झाड़ता है जिससे इलायची निकलती है जिसकी कीमत 1 किलोग्राम की कीमत 2000 रूपये है। इलायची की खेती करे किसान लाखो रूपये कमा सकता है