IIT-IIM में हुई सफल फिर भी रुचि कलरा ने ये बिजेनस शुरू कर रच दी अपनी अलग कहानी, जाने पूरी जानकारी

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

IIT-IIM में हुई सफल फिर भी रुचि कलरा ने ये बिजेनस शुरू कर रच दी अपनी अलग कहानी, जाने पूरी जानकारी। देश के ज्यादातर स्टार्टअप्स के संस्थापक आईआईटी और आईआईएम जैसे नामी संस्थानों से निकले हैं. इनमें सचिन बंसल, बिनी बंसल, भावीश अग्रवाल समेत कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं. आम तौर पर हमारे समाज में ये धारणा है कि आईआईटी और आईआईएम से निकलने वाले लोग जल्दी ही जॉब और बिजनेस में सफलता हासिल कर लेते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इन नामी संस्थानों से निकलने के बाद भी जॉब और बिजनेस में अहम मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.

यह भी पढ़े : – Business ideas: 10X10 फीट की खाली दुकान में शुरू करे ये दमदार बिजनेस होगी 50 हजार रुपये महीने की कमाई…

आईआईटी दिल्ली से पढ़ी एक लड़की को तो नौकरी तो आसानी से मिल गई, लेकिन बिजनेस में खुद को स्थापित करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इस स्व-निर्मित महिला उद्यमी ने अच्छी खासी नौकरी छोड़कर बिजनेस करने का फैसला किया. लेकिन, किसी भी निवेशक ने उनके साथ पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं थे. 73 निवेशकों ने उनके बिजनेस आइडिया को ठुकरा दिया. मगर, ये आईआईटीयन लड़की बिजनेस करने की ठानी हुई थी, इसलिए उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू कर दी.

यह भी पढ़े : – Bike को छोड़ इस स्पोर्टी लुक इलेक्ट्रिक साइकिल के दीवाने हुए लोग, तगड़ी रेंज के साथ मिल रहे एडवांस फीचर्स

रुचि कलरा की सफलता की कहानी देश के लाखों युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा है. खासकर, उन महिलाओं के लिए जो खुद के दम पर बिजनेस में नाम कमाना चाहती हैं. रुचि कलरा भारत की स्टार्टअप इंडस्ट्री में एक सफल नाम हैं. वह देश के सबसे सफल स्टार्ट-अप की सह-संस्थापक हैं.

पढ़ाई, नौकरी और बिजनेस, हर जगह सफलता

रुचि कलरा, वह दो कंपनियों OffBusiness और Oxyzo Financial Services की सह-संस्थापक हैं. ये दोनों ही स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके हैं, जो कि एक असाधारण उपलब्धि है. रुचि कलरा ने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया. इन नामी संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने के बाद रुचि कलरा ने McKinsey में 8 साल से ज्यादा समय तक काम किया.

लंबे समय तक नौकरी करने के बाद साल 2015 में उन्होंने अपने पति मोहपात्रा के साथ मिलकर OfBusiness की स्थापना की. ये एक B2B (Business to Business) प्लेटफॉर्म है, जो कच्चे औद्योगिक सामानों की आपूर्ति करता है. इस कंपनी की वैल्यू करीब 44,000 करोड़ रुपये है. रुचि कलरा ऑफबिज़नेस की लेंडिंग शाखा Oxyzo Financial Services की CEO हैं. इस कंपनी ने $1 बिलियन (₹8200 करोड़) के valuation पर $200 मिलियन जुटाए.

साल दर साल बढ़ती गई कंपनी की ग्रोथ

रुचि कलरा ने साल 2017 में Oxyzo की शुरुआत की, जो उनके प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने वालों, खासकर छोटे और मध्यम व्यापारियों को लोन मुहैया कराती है. कंपनी की कमाई साल 2021 में 197.53 करोड़ रुपये थी. अगले साल ये बढ़कर 312.97 करोड़ रुपये हो गई. 2021-2022 में उनका मुनाफा 60.34 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल ये 39.94 करोड़ रुपये था. वहीं, ऑफबिजनेस की कमाई वित्त वर्ष 22 में करीब 7269 करोड़ रुपये है. कर के बाद मुनाफा 125.63 करोड़ रुपये रहा.