Saturday, June 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलInnova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन...

Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल

Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल। मारुती सुजुकी एमपीवी (MPV) सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 के बाद एक और नई कार लॉन्च कर दी है। माना जा रहा हैकि यह कार XL6 के प्रीमियम वर्जन होगी। कंपनी इस कार को XL7 नाम से लॉन्च किया है। मारुति अपनी किफायती कारों के लिए जानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार मार्केट में Innova और Fortuner को टक्कर देने के लिए बनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडोनेशिया के एक प्राइवेट इवेंट में इस कार की जानकारी लीक हुई हैं। फिलहाल Maruti इंडिया में इसे कब लॉन्च करेगी और इसकी कीमत क्या होगी इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki XL7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Maruti Suzuki XL7 के डिजाइन के बाटी करे तो, इसका डिजाइन और लुक काफी हद तक XL6 मिलता जुलता होगा। Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल। हालांकि कार में ग्रिल में सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, जो इसे XL6 से अलग दिखाते हैं। वहीं XL7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है। XL7 में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी। इसके बेस बॉडी ऑरेंज और रेड पेंट हैऔर कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्सको ब्लैक कलर का दिया गया है। Maruti Suzuki XL7 के डिजाइन की बात करेंतो इसमें शार्प हेडलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलेंगे।

Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल

maxresdefault 2022 12 06T152444.241 1024x576 1 1

यह भी पढ़े :- Maruti Alto इंडिया की पहली सवारी अब नए अवतार में करेगी धमाकेदार एंट्री शानदार डिजाइन देख दीवाने हो जाएंगे आप खूबियां भी एकदम गजब

Maruti Suzuki XL7 का इंजन

Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल। Maruti Suzuki XL7 का इंजन कार में डुअल टोन के साथ 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाने का अनुमान है। यह इंजन 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसकी शुरूआती कीमत  12 लाख एक्स शोरुम होगी और यह 19 KMPH माइलेज देगी।

Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल

1095554 suzuki xl7 alpha ff

यह भी पढ़े :- Yamaha की धांसू बाइक RX100 जल्द होगी रीलॉन्च,कभी थी जवां दिलों की धड़कन नए लुक और कमाल के फीचर्स के साथ ऑटो सेक्टर में…

Maruti Suzuki XL7 के फीचर्स

Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल। Maruti Suzuki XL7 के फीचर्स पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग होगा। बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है।

RELATED ARTICLES