Wednesday, March 22, 2023

बकरी पालन: हर महीने करना चाहते हो लाखो की कमाई तो आज से शुरू करे बकरी पालन, सरकार भी दे रही 90% तक सब्सिडी

बकरी पालन एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं और इस कारोबार में सरकार भी आपकी मदद करेगी. आइये जानते है विस्तार से बकरी पालन कारोबार बहुत ही लाभदायक है।

भारत में बहुत से लोग बकरी पालन से मोटी रकम कमा रहे हैं. इस कारोबार को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं. खासकर, ग्रामीण इलाके में तो यह कारोबार आसानी से कर सकते हैं।

सरकार के द्वारा बकरी पालन पर मिल रही सब्सिडी

ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. हरियाणा सरकार तो पशुपालकों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. वही मध्य्प्रदेश सरकार 60 फीसदी सब्सिडी दे रही है। साथ ही अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. केंद्र सरकार भी पशु पालन पर 35 फीसदी सब्सिडी देती है. बकरी पालन शुरू करने के लिए आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. नाबार्ड के जरिये आपको ये लोन मिल सस्ते ब्याज दर में भी ले सकते है।

Goat Farming from Scratch3

यह भी पढ़े:- इस मुर्गी का अण्डा बिकता है काफी महंगा, कड़कनाथ को भी छोड़ा पीछे, लड़ाकू प्रवृति में आता है नाम

जानिए इस बिजनेस के बारे में

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जगह, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बकरी के दूध से लेकर मांस की बिक्री तक में मोटी कमाई की जा सकती है. बकरी के दूध की बाजार में काफी मांग है. जबकि इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है. इसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है।

Stall Fed Goat Farming.

यह भी पढ़े:- सुपारी की खेती में किसानों को होंगा करोड़ो का मुनाफा, किसान कम मेहनत किये भी कमाएंगे मोटा मुनाफा, जानिए इसकी खेती की पूरी प्रोसेस

जानिए बकरी पालन के मोटे मुनाफे के बारे में

बकरी पालन काफी मुनाफे का कारोबार है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , 18 बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. जबकि 18 बकरे से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई की जा सकती है. इस तरह आप बकरी पालन से हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular