Saturday, September 23, 2023
Homeपर्सनल केयरहीरोइनें जैसे गुलाबी होंठ चाहिए तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे,...

हीरोइनें जैसे गुलाबी होंठ चाहिए तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद

हीरोइनें जैसे गुलाबी होंठ चाहिए तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद। हर इंसान की चाहत होती है कि उसके होंठ गुलाबी नजर आए। और अपनी चाहत को पूरी करने के लिए हम आए दिन तरह-तरह के लिप केयर रूटीन को फॉलो भी करते हैं। लेकिन इसके बावजूद हमने पाया है कि कई बार हमारे होठ काले हो जाते हैं। हमारे होठों का काले होने का एकमात्र कारण होता है सस्ते और डुप्लीकेट लिप केयर या लिपस्टिक का उपयोग करना। इन्ही सस्ती और डुप्लीकेट प्रोडक्ट का निरंतर रूप से इस्तेमाल करने से हमारे होठ धीरे-धीरे काले और भद्दे नजर आने लगते हैं।

इन लोकल प्रोडक्ट में कई तरह के खराब केमिकल मौजूद होते हैं जो हमारे होंठ को खराब कर देता है। लेकिन आज इस खबर के जरिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आप अपने होंठ को गुलाबी कर सकते हैं। तो चलिए जानते क्या है ये घरेलू नुस्खे।

यह भी पढ़े:- हीरो मोटोकॉर्प की मजबूत बॉडी और ज्यादा माइलेज वाली बाइक Hero Splendor सिर्फ 20 हजार में लाए घर, जानिए बड़ा ऑफर

होठो को गुलाबी करने के लिए जरूरी सामग्री और इसके फायदे

जरुरी सामग्री – गुलाब जल, कच्चा दूध, शहद।

फायदे – गुलाब जल नेचुरल टोनर का काम करता है। होठों को गुलाबी करने के लिए और उन से कालापन दूर करने के लिए गुलाबजल बेहद असरदार होता है। इसके आलावा शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है शहद में । इन्हीं वजह से यह हमारे होठों को हाइड्रेट करता है। शहद हमारे लिप्स के स्किन की इलास्टिक को बरकरार रखता है। वही कच्चा दूध हमारे लिप्स को मुलायम बनाने में मददगार होता है। इसके अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाई जाती है। यही कारण है हमारे लिप्स को नमी प्रदान करने में असरदार होता है।

हीरोइनें जैसे गुलाबी होंठ चाहिए तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद

image 563

यह भी पढ़े:- खूबसूरती में इंद्रलोक की परियो को मात देती है जूही चावला की बेटी, दिलकश अदाए और सादगी मोह लेती दिल, देखे चाँद सा चेहरा

जानिए कैसे करे इसका इस्तेमाल

आप भी अगर अपने होठों को घर पर ही गुलाबी करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में दो चम्मच शहद डालना होगा। अब आप इस कटोरी में एक चौथाई कप दूध डालें। फिर इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इन तीनों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को लेकर हल्के हाथों से अपने होठों पर 5 मिनट तक मसाज करें। इसे लगाने के 10 मिनट बाद आप अपने होठों को साफ पानी से धो ले। अपने होंठ को गुलाबी करने के लिए आप भी इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES