किस्मत हो तो ऐसी! एक ही गेंद पर दो तरह से OUT होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटा यह खिलाड़ी! जाने कैसे?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
किस्मत हो तो ऐसी! एक ही गेंद पर दो तरह से OUT होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटा यह खिलाड़ी! जाने कैसे?

किस्मत हो तो ऐसी! एक ही गेंद पर दो तरह से OUT होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटा यह खिलाड़ी! जाने कैसे?, इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में इन दिनों क्रिकेट फैन्स को रोमांच देखने को मिल रहा है. पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद यॉर्कशायर की तरफ से खेल रहे हैं. इसी टूर्नामेंट में 20 जून को लंकाशायर के खिलाफ हुए मैच में शान मसूद के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, मसूद एक ही गेंद पर हिट विकेट और रन आउट हो गए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पवेलियन लौटना नहीं पड़ा. आइए जानते हैं ये कैसे हुआ?

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? जाने वजह…

कैसे बच निकले शान मसूद?

यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच खेले गए इस टी20 ब्लास्ट मैच में शान मसूद ने 41 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनकी पारी के 36वें गेंद पर 58 रन बनाकर खेल रहे थे. लंकाशायर के तेज गेंदबाज जैक ब्लथरविक की गेंद पर मसूद ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले को लगने के बजाय विकेट से जा टकराई, जिससे वह हिट-विकेट हो गए. ठीक उसी समय मैदानी अंपायर ने गेंद को नो-बॉल घोषित कर दिया. अंपायर का फैसला न सुन पाने के कारण मसूद खुद को आउट समझकर क्रीज से बाहर निकलने लगे. इसी दौरान, दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज ने रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी. क्रीज से बाहर खड़े शान Masood को फील्डर ने रन आउट कर दिया.

ये भी पढ़े- हार्दिक पांड्या ने मारा ऐसा SIX! जिसे देख खुला का खुला रह गए विराट कोहली का मुँह, देखे वीडियो

किस्मत हो तो ऐसी! एक ही गेंद पर दो तरह से OUT होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटा यह खिलाड़ी! जाने कैसे?

नो-बॉल बचा ले गई गयी मसूद को

हालांकि शान मसूद को नो-बॉल होने के कारण हिट-विकेट नहीं दिया गया, लेकिन नियमों के अनुसार नो-बॉल पर भी बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकता है. इसके बावजूद शान मसूद को पवेलियन वापसी नहीं करनी पड़ी, क्योंकि मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के कानून 31.7 ने उन्हें बचा लिया. इसके अलावा, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की इस टी20 लीग के नियमों के अनुसार, अगर गेंद बल्लेबाज के हेलमेट या सिर पर लगती है, तो उसे तुरंत डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा और इस नियम के मुताबिक भी शान मसूद को आउट नहीं दिया जा सकता था.

क्या है MCC का नियम 31.7?

MCC का नियम 31.7 ही वह वजह है जिसकी बदौलत शान मसूद एक ही गेंद पर दो तरह से आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे. दरअसल, इस नियम के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज खुद को आउट समझकर पवेलियन की तरफ चल पड़ता है, तो ऐसी स्थिति में उसे रन आउट नहीं दिया जा सकता. साथ ही, गेंद नो-बॉल होने के कारण भी मसूद को रन आउट नहीं दिया गया. वहीं, बाद में अंपायरों ने इस गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया.

इस मैच की बात करें, तो यॉर्कशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए, जबकि लंकाशायर की टीम सिर्फ 166 रन ही बना सकी और उन्हें इस मैच में 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. किस्मत हो तो ऐसी! एक ही गेंद पर दो तरह से OUT होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटा यह खिलाड़ी! जाने कैसे?.