Sunday, March 26, 2023

सर्दियों में डैंड्रफ हो चुके है परेशान तो ये घरेलू नुस्खे कर देंगे रुसी का काम तमाम, जाने डिटेल्स

Home remedies to eliminate dandruff: डैंड्रफ की परेशानी सर्दियों के दिनों में ज्यादा बढ़ जाती है। आजकल बदलते मौसम में बालों से जुड़ी दिक्कत हर किसी को होने लगती है। सफेद रूसी कभी बालों की शोभा खराब करती है तो कभी कपड़ों पर गिरकर शर्मिंदगी की वजह बनती है। अगर आप डैंड्रफ की परेशानी से जूझ रहे हैं तो कुछ नेचुरल तरीकों के जरिए हमेशा के लिए इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

इन उपायों से पाए डैंड्रफ से छुटकारा (Get rid of dandruff with these remedies)

मुल्तानी मिट्टी और विनेगर (Multani Mitti and Vinegar)

shutterstock 1513150775 163573432916x9 1

मुल्तानी मिट्टी को बालों के लिए फायदेमंद है। पुराने समय में मुल्तानी मिट्टी से ही बाल धोए जाते थे. मुल्तानी मिट्टी में एप्पल साइडर मिलाकर बाल धोने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है। हफ्ते में 2 बार इस तरीके से बाल धोएंगे तो परेशानी हमेशा के लिए दूर रहेगी।

नीम और तुलसी (Neem and Tulsi)

dandruff 2017102015213301

नीम और तुलसी दोनों की पत्तियां ही कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं। नीम और तुलसी को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें फिर इसे ठंडा होने के बाद इससे बालों को धोएं। इस तरीके से रूसी हमेशा दूर रहेगी।

दही और बेकिंग सोडा (Yogurt and Baking Soda)

1280x720 1228312 lifestyle

दही को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है। एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और जड़ से लेकिर सिरे तक लगाएं. इससे डैंड्रफ भी दूर हो जाएगा साथ ही बालों में चमक भी आ जाएगी।

यह भी पढ़े: अंजीर के सेवन से ठंड में मोटापा से लेकर कब्ज की दिक्कत होगी दूर, 7 दिन में शरीर में दिखेंगे फायदे, जाने डिटेल्स

नींबू का रस (Lemon juice)

p06hmjk0 5333800 m

नींबू के रस से डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। डैंड्रफ हटाने के लिए सरसों के तेल में नींबू डालकर लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है। नींबू को नारियल तेल के साथ मसाज करने से भी डैंड्रफ की परेशानी दूर हा जाएगी। नींबू डले इन तेलों से बालों की स्कैल्प की मसाज करें. कुछ घंटों तक लगा रहने दें फिर इसे धो लें। पहली बार से ही फायदा मिलना शुरू हो जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular