Simple Mehndi Design: तीज-त्यौहार में चाहे वह छोटा हो या बड़ा, मेहंदी लगाने का रिवाज हमेशा निभाया जाता है। शादियों का सीजन चल रहा है। अगर आपके घर भी शादी है तो मेहंदी तो हाथ में लगनी ही है। मेहंदी बालों से लेकर हाथों तक में लगाई जाती है। यही नहीं भारत में शादी के दौरान मेहंदी रस्म भी निभाई जाती है। यह रस्म दुल्हनों के लिए बेहद स्पेशल होती है। मेहंदी लगाने से हाथ बेहद सुंदर लगते हैं। हालांकि, हर बार यह संभंव नहीं होता है कि बाजार जाकर ही मेहंदी लगवाई जाए। ऐसे में क्या आप भी निराश हो जाती हैं कि अब आपके हाथ खाली रहेंगे। तो हो जाइये टेंशन फ्री हम आप के लिए लेकर आए है आसान मेहंदी डिजाइन।
शादी कामों में है बिजी, तो देखें ये मेहंदी डिजाइन्स, नहीं लगेगा बनवाने में ज्यादा समय, लगाएगी आप की खूबसूरती में चार चाँद

मेहंदी सोलह श्रृंगार में एक है, जिसकी वजह से किसी भी शुभ काम से पहले महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूरी लगाती हैं। मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है।
शादी कामों में है बिजी, तो देखें ये मेहंदी डिजाइन्स, नहीं लगेगा बनवाने में ज्यादा समय, लगाएगी आप की खूबसूरती में चार चाँद

मेहंदी के बिना किसी भी स्त्री का श्रृंगार अधूरा माना जाता है, इसलिए मेंहदी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है।
यह भी पढ़े: बेहद खास मेहंदी डिजाइंस लेकर आए है दुल्हनों के लिए, देखकर हर कोई करेगा वाह-वाह
शादी कामों में है बिजी, तो देखें ये मेहंदी डिजाइन्स, नहीं लगेगा बनवाने में ज्यादा समय, लगाएगी आप की खूबसूरती में चार चाँद

चाहे शादी की हो या फिर करवाचौथ जैसे स्पेशल दिन की, महिलाएं अपने हाथों और पैरों में अलग-अलग डिज़ाइन की मेहंदी जरूर लगाती हैं।