Saturday, September 23, 2023
Homeदेशी जुगाड़आइसक्रीम बनाने शख्स ने लगाया तिकड़म , टायर के देसी जुगाड़ से...

आइसक्रीम बनाने शख्स ने लगाया तिकड़म , टायर के देसी जुगाड़ से ऐसे किया तैयार , वीडियो देख लोग पड़ गए सोच में

आइसक्रीम बनाने शख्स ने लगाया तिकड़म , टायर के देसी जुगाड़ से ऐसे किया तैयार , वीडियो देख लोग पड़ गए सोच में, भारत के लोग जितना देसी जुगाड़ कर सकते है दुनिया का कोई और देश शायद ही कर पाए। आजकल सोशल मिडिया पर कई ऐसे वीडियो आप देख सकते है जिसमे लोग तरह तरह के देसी जुगाड़ लगाकर नए कारनामे कर लेते है जिसका आप कभी अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा जिसको देखने के बाद आप भी उसकी तारीफ किये बिना नहीं रहेंगे। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे आइसक्रीम खाना पसंद नहीं होगा. जब भी आइसक्रीम खाने का मन करता है तो लोग झट से जाकर बाहर से आइसक्रीम ले आते हैं. अब तो लोग तुरंत ऑनलाइन ऑर्डर करके भी आइसक्रीम मंगा लेते हैं। बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जो शायद अपने घर पर आइसक्रीम बनाना चाहते हैं. क्योंकि इसे बनाने का प्रोसेस लंबा है और सामान भी कई लगते हैं, तो इतना झंझट करने के बजाए लोग बाहर से ही आइसक्रीम मंगा लेना पसंद करते हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी समझ जाएंगे कि बिना झंझट किए भी आइसक्रीम बन सकती है. इस वीडियो को ट्विटर पर @pareekhjain नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो (Jugaad Ice Cream Video)के साथ कैप्शन में लिखा है- आउटडोर आइसक्रीम बनाने का अजीबोगरीब तरीका. 1 मिनट 39 सेकंड की इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गाड़ी के टायर में लगे थर्मल फ्लास्क को निकालता है फिर उसके अंदर से स्टील का डिब्बा निकालकर उसमें दूध, अंडा, ओरियो बिस्कुट और चीनी डालता है. फिर स्टील कंटेनर को वापस ऑरेंज बाक्स में डालकर बर्फ, आइस्क्रीम सॉल्ट से ढक देता है. इसके बाद गाड़ी को कुछ देर घुमाता है और इस तरह आइस्क्रीम बनकर तैयार हो जाती है.

यह भी पढ़े :बिना पैडल मारे बाइक की तरह भागती है ये साइकिल, वीडियो देख हैरान हुए लोग , मार्केट में बढ़ी डिमांड

बिना झंझट के झटपट बनाई आइसक्रीम

ice cream making process

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देख लोग हैरान हैं, और ये भी सोच रहे हैं कि ऐसे आइडिया लोगों के दिमाग में आखिर कहां से आते हैं.

pic 3

जब भी आइसक्रीम खाने का मन होता है, तो बिना देर किए लोग दुकान से इसे खरीद लाते हैं। शायद ही कोई ऐसा हो जो घर पर आइसक्रीन बनाने के बारे में सोचे क्योंकि न सिर्फ इसे बनाने के प्रोसेस लंबा है, बल्कि इसके लिए बहुत सारे इन्ग्रीडिएंट्स लगते हैं। अब ऐसे में अगर कोई ये कहे कि इस डेजर्ट को बनाना के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है, तो क्या आप उसकी बातों पर यकीन पर पाएंगे। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको ये पता चल जाएगा कि बिना ज्यादा झंझट किए Ice Cream बन सकती है।

यह भी पढ़े :हर दिन शमशान में दौड़ लगाती है ये महिला , मुर्दो के बीच करती है वर्कआउट , वज़ह जान कर चौंक जायेंगे

गाड़ी के टायर के जुगाड़ से बन गई आइस्क्रीम!

navbharat times 101511061

ट्विटर पर इस क्लिप को पारीख जैन (@pareekhjain) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- आउटडोर आइस्क्रीम बनाने का अजीबोगरीब तरीका। 1 मिनट 39 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कार के टायर में लगे थर्मल फ्लास्क को निकालता है। फिर उसमें अंदर से स्टील का डिब्बा निकालकर उसमें दूध, अंडा, ओरियो बिस्कुट और चीनी डाल देता है। फिर स्टील कंटेनर को वापस ऑरेंज बाक्स में डालकर बर्फ, आइस्क्रीम सॉल्ट से ढक देता है। इसके बाद गाड़ी को कुछ देर घुमाता है और इस तरह से आइस्क्रीम तैयार हो जाती है।

RELATED ARTICLES