Sunday, March 26, 2023

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में सबसे नीचे है ये तीन बड़ी टीमें, बहार होने का खतरा

ICC Cricket World Cup: आयोजक होने के कारण भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिलेगी. लेकिन इसके अलावा बाकी टीमों को क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे। आपको बता दें कि क्रिकेट विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें से विश्व कप सुपर लीग अंक तालिका में पहली आठ टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा।

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट ICC World Cup का आयोजन अगले साल भारत में होने जा रहा है. इसके लिए भारत को छोड़कर अन्य टीमों को रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिलेगी। इसकी मौजूदगी से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिलेगी। लेकिन इसके अलावा बाकी टीमों को क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे। आपको बता दें कि क्रिकेट विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें से विश्व कप सुपर लीग अंक तालिका में पहली आठ टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा। लेकिन नौवें और दसवें स्थान पर रहने वाली टीमों को बाकी टीमों के साथ क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे। इस समय विश्व कप सुपर लीग की अंक तालिका पर नजर डालें तो दो बड़ी टीमें सीधे प्रवेश से वंचित नजर आती हैं।

इन तीन बड़ी टीमों के वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा (These three big teams are in danger of being out of the World Cup):

क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग अंक तालिका में इंग्लैंड इस समय 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। लेकिन दो बड़ी टीमें वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर हैं. ये दो टीमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका हैं। क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग अंक तालिका में श्रीलंका 62 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की हालत और भी खराब दिख रही है। अफ्रीका 49 अंकों के साथ 11वें स्थान पर बना हुआ है। ऐसे में इन दोनों टीमों के सुपर आठ में पहुंचने की संभावना अब बेहद कम है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भी डायरेक्ट एंट्री से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। ऑस्ट्रेलिया 70 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

विश्व कप सुपर लीग में शामिल 13 टीमें (13 teams involved in the World Cup Super League):

आपको बता दें कि आईसीसी ने विश्व कप सुपर लीग में 13 टीमों को शामिल किया है। इसमें से 10 टीमें वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएंगी। जबकि बाकी तीन टीमों को बाहर का रास्ता दिखाई देगा। वहीं, इन 10 में से 8 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। शेष पांच टीमों को अन्य 5 सहयोगी टीमों के खिलाफ क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे। उसमें शीर्ष दो टीमों को फिर से विश्व कप के लिए प्रवेश मिलेगा। इन 13 टीमों के बीच 2020 से 2023 तक खेली गई कुछ द्विपक्षीय सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा हैं।

ये है वर्ल्ड कप सुपर लीग का पॉइंट टेबल (This is the point table of the World Cup Super League):

1- इंग्लैंड (125 अंक)

2- बांग्लादेश (120 अंक)

3- पाकिस्तान (110 अंक)

4- अफगानिस्तान (100 अंक)

5- न्यूजीलैंड (90 अंक)

6- वेस्टइंडीज (90 अंक)

7- भारत (क्यू) (89 अंक)

8- ऑस्ट्रेलिया (70 अंक)

9- आयरलैंड (68 अंक)

10- श्रीलंका (62 अंक)

11- दक्षिण अफ्रीका (49 अंक)

12- जिम्बाब्वे (35 अंक)

13- नीदरलैंड्स (28 अंक)

RELATED ARTICLES

Most Popular