IBPS Recruitment 2024: आईबीपीएस के अंतर्गत निकली बम्पर पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन से जुडी पात्रता और सारी जानकारी

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

IBPS Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है! भारतीय नाण्य संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और स्टाफ ऑफिसर (स्केल- I, II और III) के लगभग 10 हजार पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

यह भी पढ़े- Vastu Tips: घर में न रखें ये 5 चीजें, हो सकती हैं हानिकारक, जानिए क्या कहता है वास्तुशास्त्र

जानिए भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Important Details about IBPS RRB Recruitment):

  • पदों का विवरण (Number of Vacancies):
    • ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) – 5585
    • ऑफिसर स्केल- I – 3499
    • अन्य ऑफिसर पद (स्केल II और III) – 880 (कृषि, विधि, सीए, आईटी, मार्केटिंग आदि)
  • आवेदन प्रक्रिया (Application Process):
    • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किए जा सकते हैं (ibps.in)
    • आवेदन की तिथियां – 7 जून से 27 जून 2024
    • आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के लिए रु. 850 (SC, ST और दिव्यांग के लिए रु. 175)
  • परीक्षा तिथि (Exam Date):
    • प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2024 में आयोजित की जाएगी.
  • पात्रता (Eligibility):
    • आयु सीमा:
      • ऑफिस असिस्टेंट – 18 से 28 वर्ष
      • ऑफिसर स्केल- I – 18 से 30 वर्ष
      • ऑफिसर स्केल- II और III – 21 से 32/40 वर्ष (पद के अनुसार)
    • शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है. (विवरण के लिए अधिसूचना देखें)
  • भर्ती से जुड़े बैंक (Participating Regional Rural Banks):
    • पंजाब नेशनल बैंक
    • बैंक ऑफ बड़ोदा
    • केनरा बैंक
    • इंडियन बैंक
    • बैंक ऑफ इंडिया
    • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
    • इंडियन ओवरसीज बैंक
    • पंजाब एंड सिंध बैंक
    • यूको बैंक
    • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
    • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (और अन्य)

अंतिम तिथि से पहले जल्द से जल्द आवेदन करें!

नोट: यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें.