Hyundai कंपनी की कई धांसू गाड़ियां भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Hyundai कंपनी जल्द ही एक धांसू इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। Hyundai की जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर करेंगी राज, स्टाइलिश लुक और धाकड़ फीचर्स के साथ बेजोड़ मजबूती।
हुंडई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच (hyundai electric car will be launched soon)

हुंडई कार में बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है। Hyundai कोना इलेक्ट्रिक कार के बाद देश में दूसरी हुंडई इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है। हुंडई कंपनी नई Ioniq 5 को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है।
ये भी पढ़िए – Hero HF Deluxe शानदार बाइक घर लाइए मात्र 4,999 रुपये में, माइलेज में लाजवाब और तगड़े फीचर्स के साथ
Hyundai Ioniq 5 के स्टाइलिश लुक और शानदार डिज़ाइन (Hyundai Ioniq 5 Stylish Look and Stylish Design)

Hyundai Ioniq 5 में काफी फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर प्रोफाइल डिज़ाइन देखने को मिलता है। Hyundai Ioniq 5 स्क्वायर डीआरएल के साथ इसके एलईडी हेडलैम्प, 20-इंच एयरोडायनैमिक-डिजाइन के साथ किए गए अलॉय व्हील्स, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, पिक्सेलयुक्त एलईडी टेल लाइट्स, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए है।
Hyundai Ioniq 5 के जबरदस्त फीचर्स (Awesome Features of Hyundai Ioniq 5)

Hyundai Ioniq 5 लुक कंपनी के मौजूदा मॉडल लाइनअप से काफी अलग है, जो इसे पोर्टफोलियो में सबसे सुंदर दिखने वाली कारों में से एक बना सकती है। Hyundai Ioniq 5 कार के अंदर डैशबोर्ड पर एक बड़ा कंसोल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक-एक स्क्रीन जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।