Hyundai की इस MPV के सामने एर्टिगा और बोलेरो की चमक भी पड़ी फीकी, देखिये प्रीमियम लुक के साथ VIP फीचर्स और शानदार माइलेज, दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी नई 7 सीटर एमपीवी स्टारगेजर को लॉन्च करने वाली है. कंपनी देश में काफी लंबे समय से इस कार की टेस्टिंग कर रही है. इसे अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. हुंडई की यह नई कार भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य 7 सीटर कारों जैसे महिंद्रा एक्सयूवी700, किआ कारेन्स, मारुति सुजुकी अर्टिगा और जल्द आने वाली महिंद्रा की बोलेरो से मुकाबला करेगी।
जानिए Hyundai Stargazer के इंजन पावर के बारे में
हुंडई स्टारगेजर में 113 bhp की पावर और 145 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला एक 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन और 113 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क उत्पन्न करने वाला एक 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है।

देखिये Hyundai Stargazer के लुक और डिजाइन को
हुंडई स्टारगेजर को किआ कारेन्स की तरह ही SP2 प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। हुंडई की इस नई एमपीवी में एक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है. इस कार में 2.79 मीटर का व्हीलबेस देखने को मिलेगा और इसकी लंबाई 4.5 मीटर होगी।

देखिये Hyundai Stargazer के फीचर्स
इस नई 7 सीटर एमपीवी में फीचर्स के तौर पर अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, एक बड़ी टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और मल्टीपल एयरबैग्स सहित ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। इस नई कार में एलईडी डीआरएल, नई आकर्षक ग्रिल, स्लॉपिंग रूफलाइन, स्प्लिट हेडलैंप और शार्क फिन एंटिना भी दिया गया है।

जानिए Hyundai Stargazer की कीमत के बारे में
भारत में इस कार को मार्च 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई की इस MPV स्टारगेजर की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।