Friday, March 31, 2023

Hyundai की धाकड़ लुक वाली CNG कार मार्केट में देंगी दस्तक, जबरदस्त फीचर्स और दमदार माइलेज से Maruti, Tata को सीधी टक्कर

Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Hyundai जल्द ही एक धांसू कार का सीएनजी वर्जन भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। हुंडई की यह कार जबरदस्त फीचर्स और दमदार माइलेज से Maruti, Tata को सीधी टक्कर।

Hyundai Venue CNG कार में होगी लांच (Hyundai Venue will be launched in CNG car)

1914417463 whatsappimage2022 06

Hyundai की धाकड़ लुक वाली CNG कार मार्केट में देंगी दस्तक। हुंडई जल्द ही नई धाकड़ कार Venue को सीएनजी किट के साथ भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है। हुंडई Venue कार के मार्केट में आने के बाद यह कार मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की गाड़ियों को सीधी टक्कर देंगी।

ये भी पढ़िए Honda की कातिल लुक नए वेरियंट ने मार्केट में दबंग एंट्री के साथ दिलो पर करेंगी राज Bullet, Jawa को देंगी मात

Hyundai Venue की कीमत (Hyundai Venue price)

Hyundai Venue CNG Interiors

Hyundai Venue कार को सीएनजी के साथ लेन की तैयारी कर रही है। हुंडई Venue फिलहाल पेट्रोल और डीजल में आती है। हुंडई कंपनी की ओर से हुंडई Venue का सीएनजी वैरिएंट पेट्रोल के मुकाबले 80 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक महंगी हो सकती है।

Hyundai Venue के नए वेरिएंट (New variants of Hyundai Venue)

Hyundai Venue offer at hans hyundai showroom

Hyundai Venue के पेट्रोल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 7.53 लाख रुपए से होती है। इसका पेट्रोल टॉप वैरिएंट 12.72 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ मिलेंगी। साथ ही इसके सीएनजी वैरिएंट में आने के बाद इस कार कि कीमत कुछ हजार रुपए तक बढ़ते देखने मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular