Hyundai की 7 सीटर नई Alcazar आ रही किलर लुक में, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Fortuner को करेंगी चकनाचूर

0
337
Hyundai की 7 सीटर नई Alcazar आ रही किलर लुक में, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Fortuner को करेंगी चकनाचूर

New Hyundai Alcazar SUV 2023 : Hyundai की 7 सीटर नई Alcazar आ रही किलर लुक में, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Fortuner को करेंगी चकनाचूर। हुंडई इंडिया ने आज अपनी मशहूर एसयूवी Hyundai Alcazar को लांच करने जा रही है। Hyundai Alcazar एसयूवी में 1.5 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। Hyundai Alcazar एसयूवी में स्मार्ट फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन के साथ देखने को मिल सकती है।

हुंडई अल्कज़ार एसयूवी में बेहतरीन लुक

WhatsApp Image 2023 02 27 at 8.00.28 PM 1024x576 1

लुक की बात की जाये तो Hyundai Alcazar एसयूवी को पहले की ही तरह 6 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट में लांच होने जा रही है। नई हुंडई अल्कज़ार में कंपनी ने नया मॉडिफाइड फ्रंट ग्रिल, अपग्रेडेड पडल लैंप लोगो देखने कोमिल सकता है।

ये भी पढ़िए आम आदमी की पहली पसंद Maruti Alto के रापचिक लुक ने उड़ाई सबकी नींदे, झन्नाटेदार फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ जल्द होगी लांच

हुंडई अल्कज़ार एसयूवी में जबरदस्त फीचर्स दिए है

फीचर्स की बात की जाये तो Hyundai Alcazar suv में नए वैरिएंट के साथ एक छोटी इंफोटेनमेंट स्क्रीन 10.25-इंच यूनिट से घटाकर 8-इंच देखने को मिल सकती है। Hyundai Alcazar के वैरिएंट में ऑटो-डिमिंग ORVM और बर्गलर अलार्म जैसे फीचर भी नहीं मिल सकते है।

हुंडई अल्कज़ार एसयूवी में स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स दिए है

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Hyundai Alcazar एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, आइडल स्टार्ट एंड गो फंक्शन जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है।

हुंडई अल्कज़ार एसयूवी के पेट्रोल इंजन की डिटेल्स

maxresdefault 2023 03 04T175148.121

इंजन की बात की जाये तो Hyundai Alcazar suv में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन देखने को मिल सकते है। हुंडई अल्कज़ार SUV में एक नया 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 158 बीएचपी की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट सपोर्ट देखने को मिल सकता है। हुंडई अल्कज़ार के इस इंजन में 6 -स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7DCT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए Creta से No.1 का ताज छीनने आ रही Maruti की नई Fronx SUV, बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बनेंगी सबकी पहली पसंद

हुंडई अल्कज़ार एसयूवी में पॉवरफुल डीजल इंजन की जानकारी

Hyundai Alcazar suv के डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर की क्षमता का CRDi डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 114 बीएचपी की पावर और 1250 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। Hyundai Alcazar suv में मैनुअल ट्रांसमिशन 17.5kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही Hyundai Alcazar suv में ऑटोमेटिक वेरिएंट 18kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।