Upcoming Hyundai Exter: Hyundai का बड़ा धमाका, आ रही 6 एयरबैग वाली माइक्रो-SUV, आकर्षक डिज़ाइन और लाजवाब फीचर्स से बनेगी युवाओ की पहली पसंद, जाने कीमत. मशहूर चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर भारत में एक बड़ा धमाका करने जा रही है.हुंडई अपनी सबसे बेहतरीन अपनी नई माइक्रो-एसयूवी Exter को भारतीय बाजार में 10 जुलाई 2023 को उतारने जा रही है। यह आम आदमी की बजट वाली शानदार छोटी SUV है.कमपनी ने इसमें बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक इंटीरियर के साथ पेश करने वाली हैं. इसमें सनरूफ भी होगा और इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है. आइए जानते हैं इसके इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी।
माइक्रो-एसयूवी Exter की डिज़ाइन

Hyundai Motors पहले ही अपनी नई माइक्रो-एसयूवी Exter की तस्वीरें जारी कर चुकी है. कंपनी ने अपनी इस Hyundai Exter SUV को युवाओं को आकर्षित करने के हिसाब से डिजाइन की गई है. इसमें आपको कई दिलचस्प और आधुनिक सुविधाएं देखने को मिल सकती है. Hyundai Exter में मिलने वाले कई सेगमेंट लीडिंग फीचर्स पंच के लिए मुश्किल बन सकते हैं.
Hyundai का बड़ा धमाका, आ रही 6 एयरबैग वाली माइक्रो-SUV, आकर्षक डिज़ाइन और लाजवाब फीचर्स से बनेगी युवाओ की पहली पसंद, जाने कीमत
जाने Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी (micro SUV ) में कैसा मिलेगा इंजन

कमपनी अपनी इस शानदार कार Hyundai Exter micro SUV में 1997 CC का पेट्रोल इंजन दे सकती है. साथ ही इसमें आपको इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों प्रकार के ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे. कंपनी अपनी इस SUV को भारत में 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए की कीमत के साथ उतार सकती है. यह माइक्रो-एसयूवी आपको 5 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी।
Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी के इंटीरियर और लीडिंग फीचर्स

Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी के इंटीरियर की बात करे तो इसे काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ डिज़ाइन किया गया है। इसमें सिंगल-स्टैक इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्वचालित जलवायु नियंत्रण दिए जाएंगे. इसके अलावा, इसमेंSporty Semi-Leatherette Upholstery भी होगी. इस माइक्रो-एसयूवी की खास बात यह है कि इसमें कंपनी की तरफ से ही डैशकैम लगाकर दिया जा रहा है, जो सेगमेंट लीडिंग फीचर है. इसमें दोनों तरफ कैमरे होंगे जो आपको सुरक्षित ड्राइव करने में मदद करेंगे. इस नई कार में 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 4.2 इंच का टीएफटी एमआईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा.
Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी के सुरक्षा फीचर्स
साथ ही कमपनी ने Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी में चालक और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ESC), वाहन स्थिरता प्रबंधन (VSM), HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल), सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ ABS, बर्गलर अलार्म और बहुत कुछ शामिल हैं. एक्सटर इस सेगमेंट में एकमात्र कार होगी जो बिल्ट-इन डैशबोर्ड कैमरा और Tyre Pressure Monitoring System जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी.