सिर्फ़ 5 लाख रुपये में आती है यह धकड़ SUV Hyundai Exter, फ़ीचर्स के साथ साथ रेंज में भी बढ़िया

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

आज के समय एसयूवी का चलन काफी बढ़ चुका है। लोग भी अब इनकी काफी डिमांड कर रहे हैं। इसमें मिनी और कॉम्पेक्ट सेगमेंट काफी पॉपुलर है। इसमें कम कीमत के साथ बेहतर लुक और अच्छा माइलेज मिलता है। अब इस सेगमेंट में हुंडई ने एंट्री ली है और अपनी Hyundai Exter SUV लॉन्च किया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

maxresdefault 35

Hyundai Exter डिजाइन

इसमें स्क्वॉयर शेप की हाउजिंग में हेडलैंप देखने को मिलते हैं। फ्रंट बंपर में पैरामेट्रिक ग्रिल दिया गया है। H शेप में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स दी गई हैं, जिससे काफी आकर्षक लुक मिलता है।

Hyundai Exter इंजन और माइलेज

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तथा स्मार्ट ऑटो एएमटी ऑप्शन के साथ आता है। वहीं 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वर्जन में 19 किमी/लीटर और सीएनजी वर्जन में 27 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है।

exter exterior front view 2

Hyundai Exter फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 26 स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। वहीं कंपनी का कहना है कि 20 ऐसे फीचर्स हैं, जो पहली बार देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- iphone 13 की क़ीमत हुई कम, ऐसा ऑफर आज से कभी नहीं आज ही ख़रीदारी करें

इसमें ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल) और VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके आलावा 6 एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ESS, बर्गलर अलार्म समेत कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

Hyundai Exter की कीमत

कंपनी ने Hyundai Exter को कुल 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.99 लाख से 9.32 लाख रुपये तक है। इसके CNG वेरिएंट दो ट्रिम मिलते हैं। जिसकी कीमत 8.24 लाख से 8.97 लाख रुपये तक जाती है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 7.97 लाख से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)