Homeऑटोमोबाइलजाने Hyundai Exter और Tata Punch में से कौन सी कार है...

जाने Hyundai Exter और Tata Punch में से कौन सी कार है बेटर, किस कार की फ़ीचर्स है लाजवाब

भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी को लेकर कढ़ा मुकाबला होने वाला है, जिससे कंपनियों में एक से बढ़कर एक ऐसी गाड़ियों को लॉन्च किया है, ऐसे में ग्राहक असंमजस में हैं कि आखिर कौन सी गाड़ी खरीदी जाए जिससे वैल्यू फॉर मनी साबित हो ऐसे में आप के लिए ये खबर खास होने वाली हैं क्योंकि यहां पर एक्सटर या पंच में कौन है आप के लिए बेस्ट हो सकती है यहां डीटेल्स पढ़ सकते हैं।

दरअसल हुंडई एक्सटर और टाटा पंच दोनों की गाड़ी खास है, दोनों कंपनियों में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए है। आप के लिए हुंडई एक्सटर या टाटा पंच में कौनसी कार आपके लिए बेस्ट है इसके लिए – प्राइस, साइज, स्पेस, बूट स्पेस, सर्विस, माइलेज, फीचर्स जैसे डीटेल्स यहां पर जान सकते हैं।

101642515

Hyundai Exter vs Tata Punch की कीमत

हुंडई एक्सटर प्राइस एक्स (पेट्रोल) के लिए 6 लाख एक्स शोरूम से शुरू हैं और टाटा पंच प्राइस प्योर (पेट्रोल) के लिए 6 लाख एक्स शोरूम से शुरू है। जिससे दोनों की गाड़ी कीमत में एक दुसरे को टक्कर दे रही है।

Hyundai Exter vs Tata Punchका इंजन और माइलेज

एक्सटर में 1197 सीसी का इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) दिया गया है, वहीं पंच में 1199 सीसी का इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) मिलता है। एक्सटर का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज देता है, जबकि पंच का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 20.09 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

hyundai exter vs tata punch hyundai tata

Hyundai Exter vs Tata Punch के में ये धांसू फीचर्स


दोनों ही कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं, वही एक्सटर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ एक डैशकैम, स्टैंडर्ड छह एयरबैग सहित सेफ्टी फीचर्स में EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग कैमरा जैसे दमदार फीचर्स शामिल है

ये भी पढ़ें- मार्केट में लोगों के दिलों पर राज कर रहीं Tvs की शानदार Tvs IQube St Electric Scooter, 140 किमी के रेंज के साथ बनी सभी ग्राहकों की पसंद

तो वही टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा फीचर्स मिलते हैं। वही टाटा पंच को क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार से सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है, जिसे ग्राहकों के लिए ये कार खरीदने अच्छा रहता है।

RELATED ARTICLES