चार्मिंग लुक से जवान लड़को का दिल जितने आयी नई Hyundai Exter, देखे पॉवरफुल इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Hyundai Exter: चार्मिंग लुक से जवान लड़को का दिल जितने आयी नई Hyundai Exter, देखे पॉवरफुल इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स मार्केट में आज कल प्रीमियम लुक वाली कारो की मांग काफी ज्यादा बढ़ गयी है ऐसे में इसी को नजर में रखते हुए सभी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनिया अपनी लग्जरी कारो को मार्केट में पेश किये जा रहे है इसी होड़ में Hyundai मोटर्स ने भी अपनी प्रीमियम लुक कार मार्केट में पेश कर दी है जिसका नाम Hyundai Exter है, आईये देखे क्या कुछ है इस कार में खास।

यह भी पढ़े : – Nothing Phone 2A का घमंड तोड़ने आ रहा Tecno का जबरा 5G स्मार्टफोन, देखे रॉयल फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी

Hyundai Exter में मिल रहे प्रीमियम फीचर्स

बात की जाए Hyundai Exter में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स की तो आपको इस कार में आधुनिक फीचर्स के तौर पर 15-INCH डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC जैसे बहुत से smart फीचर्स भी मिलेंगे। जिसमें आपको ABS के साथ EBD, 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म जैसे 40 से अधिक प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – R15 और KTM के चक्कर छोड़िये बाबू भैया और ले आये ये सस्ती सुन्दर Birla Electric bike, देखे शानदार रेंज…

Hyundai Exter में मिल रहा पॉवरफुल इंजन

बात की जाए Hyundai Exter में मिलने वाले इंजन की तो हुंडई मोटर्स ने अपनी इस कार में इंजन के तौर पर 1.2 लीटर पेट्रोल engine दिया है जो की 83bhp का पावर आउटपुट और 114Nm का पावर आउटपुट देता है वही इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है वही एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी का विकल्प (69 पीएस/95 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

चार्मिंग लुक से जवान लड़को का दिल जितने आयी नई Hyundai Exter, देखे पॉवरफुल इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स

Hyundai Exter SUV की कीमत

बात की जाए Hyundai Exter SUV की कीमत की तो ये कार 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है और वही इस कार का मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस कार से होगा।