इस रक्षाबंधन गहर ले जायें अपने ख़ुशियों का तोफ़ा, मात्र 580 रुपए की क़ीमत में आज ही घर ले जायें Hyundai Exter, जाने ऑफर

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Hyundai Xter SUV. देश के कार सेगमेंट में माइक्रो एसयूवी में इस समय अपना जलवा बिखेर रही है। कंपनी ने हाल ही में इस माइक्रो एसयूवी को उतारा है, जिसका ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो वही देश में जल्दी राखी का फेस्टिवल आ रहा है, जिसको लेकर लोग अपने लिए कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। यहां पर आपके लिएHyundai Xter SUV पर खास फाइनेन्स प्लान बता रहे हैं।

maxresdefault 53

दरअसल, मार्केट में टाटा पंच के मुकाबले में आई हुंडई Hyundai Exter धमाल कर रही है। क्योंकि कम कीमत में आने वाली इस गाड़ी को पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च किया है।जिसका माइलेज भी खास मिलता है।

Hyundai Exter कीमत और फाइनेंस प्लान

हुंडई एक्सटर एसयूवी के सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरिएंट एक्सटर एस एएमटी पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 7,96,980 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,03,253 रुपये है। हालांकि कंपनी ने तई बैंक से समझौता किया है, जिससे ये कार फाइनेंस प्लान में आसानी से मिल रही है।

वही ग्राहक 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस प्लान लेते हैं, तो फिर आपको 8,03,253 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि अहर 5 साल तक की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 60 महीने तक के लिए 16,674 रुपये की ईएमआई देनी होगी। वही इसे डेली के हिसाब से कैलुकलेट करें तो हर दिन सिर्फ 560 रुपए के खर्च में ये कार घर आ जाएगी।

hyundai exter 12 1068x668 1

ये भी पढ़ें-

हुंडई एक्सटर के इंजन और माइलेज

कंपनी ने हुंडई एक्सटर के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी में मार्केट में एक साथ उतारा है, जिससे ग्राहक अपने हिसाब ले कोई भी ऑप्शन खरीद सकते हैं। वही एक्सटर के पेट्रोल इंजन 1197 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक्सटर का माइलेज 19.2 किमी/लीटर से 27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)