Tata Punch CNG With Sunroof: मौजूदा समय में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं इस सेगमेंट में कई कारें आ चुकी हैं। हालांकि इनमें टाटा पंच का दबदबा काफी ज्यादा है। पंच की जबरदस्त बिक्री हो रही है। जून 2023 में टाटा पंच की करीब 11 हजार यूनिट्स बिकी हैं। इसके बाद देश में 8वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पर हाल ही में ह्युंडई ने अपनी एक्सटर को लॉन्च कर दिया, जिसने इस सेगेमेंट में हलचल मचा दी। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जिसमें सनरूफ आदि शामिल है। एक्सटर में सीएनजी पावरट्रेन मिलता है।
इसी बीच खबर सामने आई है कि टाटा भी अपनी पंच को सनरूफ और सीएनजी पावरट्रेन के साथ लॉन्च करके सेगमेंट में दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंच सीएनजी प्लांट से बाहर आने को तैयार है। टाटा मोटर्स की तरफ से अल्ट्रोज की तरह ट्विन सिलेंडर मिलेगा। इसमें बीत स्पेस बढ़ेगा।

टाटा पंच पावरट्रेन (पेट्रोल और सीएनजी)
इसमें मौजूदा 1.2L NA 3-सिलेंडर इंजन ही मिलेगा, जिसमें CNG किट जुड़ा होगा। यही सेटअप अल्ट्रोज में मिलता है। पेट्रोल पर यह कार 87 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं सीएनजी पर 72 bhp की पावर और 102 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़ें अरे वाह! Maruti WagonR पर मिल रहा 50 हज़ार रुपये का भारी छूट, लाभ उठाये ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्योर रिदम ट्रिम, प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैजल को छोड़कर टाटा पंच के करीब सभी वेरिएंट्स को सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जाएगा। टाटा पंच कैमो एडिशन के साथ सीएनजी ऑप्शन नहीं मिलेगा।