Wednesday, March 22, 2023

Hyundai धांसू कार की मार्केट में स्टाइलिश लुक में जबरदस्त एंट्री, मात्र 2 लाख में घर लाए धाकड़ फीचर्स के साथ

Hyundai ने कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में लांच क्र चुकी है। हुंडई की कारो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Hyundai Creta कंपनी की सबसे बेहतरीन कार है। Hyundai Creta कार में एडवांस्ड फीचर्स और काफी स्टाइलिश लुक भी देखऩे को मिलेगा। Hyundai Creta कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 16 लाख रुपए रखी गई है। इस शानदार ऑफर से महज 2 लाख रुपए में खरीद सकते है।

Hyundai Creta को कैसे लाये घर (How to bring Hyundai Creta home)

exterior hyundai creta left side

Hyundai Creta धाकड़ कार में एस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.61 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है। Hyundai Creta कार की ऑन-रोड कीमत करीब 14,64,072 रुपए होगी। इसके लिए 2 लाख रुपए डाउनपेमेंट करके बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो फिर 12,64,072 रुपए का लोन ले सकते है।

ये भी पढ़िए Toyota Hycross किलिंग लुक के साथ नए वेरिएंट ने दी दस्तक, बेहद तगड़े फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Maruti, Tata के छूटेंगे पसीने

Hyundai Creta का दमदार इंजन (Powerful engine of Hyundai Creta)

Spinny Assured 2019 Hyundai Creta dashboard 1160x653 1

Hyundai Creta कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में देखने को मिलती है। हुंडई क्रेटा में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। इसके पेट्रोल वर्जन के एक वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल और दूसरे वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। वहीं डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन देखने को मिलता है।

Hyundai Creta कार के धमाकेदार फीचर्स (Amazing features of the Hyundai Creta car)

x22852853 hyundai creta.jpg.pagespeed.ic .qveUc0 Pmn

Hyundai Creta में LED हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पावर एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular