MG Astor 2023: Hyundai Creta से कम कीमत में दहशत फैलाने जल्द आ रही MG Astor कार, लुक और फीचर्स देख लोग हुए दीवाने। भारतीय कार बाजार में एमजी की गाड़ियों का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। इसे लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. आज मार्केट में बहुत सी गाड़ियां होने के बावजूद भी MG ने अपने लुक, फीचर्स और प्राइस के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना ली है और लोग MG मोटर्स की गाड़ियों को बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:- Weather Report: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के इन जिलों में जताई भारी बारिश की आशंका, देखे मौसम रिपोर्ट
MG Astor 2023 Teaser

एमजी मोटर द्वारा साझा की गई एस्टर एसयूवी की टीजर तस्वीर में आगामी मॉडल का एक सिल्हूट लुक देखने को मिलता है। कार निर्माता के अनुसार, आनेवाली Astor फेसलिफ्ट एसयूवी अपनी क्लास में सबसे एडवांस्ड एसयूवी होगी। हालांकि यह काफी हद तक इस समय बेचे जाने वाले वर्जन के जैसी ही होगी। उम्मीद है कि एस्टर 2023 पहले से ही तकनीक से भरे वाहन में ज्यादा फीचर्स से लैस होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्टर फेसलिफ्ट एसयूवी में जोड़े जाने वाले कुछ नए फीचर्स बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए सॉफ्टवेयर ग्राफिक्स हैं। एमजी मोटर का कहना है कि एस्टर में ‘टेक्नोलॉजी और लग्जरी का अनूठा फ्यूजन’ मिलेगा। यह अपनी क्लास में सबसे एडवांस्ड SUV है।’
MG Astor 2023 में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
MG Astor फेसलिफ्ट एसयूवी को 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है। यह वही यूनिट है जो हेक्टर फेसलिफ्ट SUV के अंदर दी गई थी। इस समय इसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी नए सॉफ्टवेयर और ग्राफिक्स के साथ अपडेट मिलने की उम्मीद है। एस्टर 2023 एसयूवी में हेक्टर फेसलिफ्ट से कुछ अन्य यूनिक फीचर्स जैसे इंटेलिजेंट टर्न इंडिकेटर्स, ऑटो कार लॉक / अनलॉक, पावर्ड टेलगेट, और वॉयस कमांड के साथ 8-कलर एंबिएंट लाइटिंग मिलने उम्मीद है।
MG Astor 2023 में मिलेंगा तगड़ा इंजन

इंजन की बात करें तो एसयूवी में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। 5-स्पीड मैनुअल के साथ मिलकर, 1.5-लीटर यूनिट 108 bhp का पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जुड़ा टर्बो इंजन 138 bhp का पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
MG Astor 2023 Price (Expected)
एमजी एस्टर एसयूवी इस समय भारतीय बाजार में 10.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आती है। टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।