Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta के बाद Hyundai की Alcazar तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, शानदार फीचर्स के...

Creta के बाद Hyundai की Alcazar तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, शानदार फीचर्स के साथ देगी बेहतरीन माइलेज, लुक भी बवाल

Creta के बाद Hyundai की Alcazar तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, शानदार फीचर्स के साथ देगी बेहतरीन माइलेज, लुक भी बवाल, माइलेज के मामले मे अब बहुत सारे कार लॉंच होने लगी है जहा अब Hyundai कंपनी ने भी 27KM माइलेज के साथ अपनी सबसे बेहतरीन कार Hyundai Alcazar को लॉंच कर दिया है। यह कार अपने आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती हैं।

इस कार को कंपनी में अब अपडेट करते हुए भी मार्केट में लॉन्च किया है जहां इसके लॉन्च होने से पहले मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की कंपनियों को निश्चित रूप से हल्का झटका लगा है क्योंकि लॉन्च होने के बाद इसमें मार्केट में काफी अधिक बिक्री हासिल कर ली है। Hyundai Alcazar की विशेषताओं में सबसे खास इसका माइलेज और इंजन भी माना जा रहा है।

नए सेगमेंट की Hyundai Alcazar में मिलेगा ये दमदार इंजन

नए सेगमेंट वाली Hyundai Alcazar में 2-लीटर पेट्रोल इंजन में 159PS की पावर और 191Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेंगा। यह इंजन 115PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Hyundai Alcazar के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलेगा। यह अपने इसी इंजन के चलते 27KM तक का माइलेज आसानी से दे सकती है।

maxresdefault 2023 07 09T122445.110

यह भी पढ़े:- बेस्ट फीचर्स वाली Citroen C3 लगाएगी Fortuner की अक्ल ठिकाने, कम कीमत में शानदार लुक के साथ होगा और कुछ भी

Hyundai Alcazar में मिलेंगे ये लग्जरी फीचर्स

यदि हम फिचर्स की बात करे तो Hyundai Alcazar SUV में कंपनी ने नया फिचर्स रखा है जिसमे फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर और दूसरी पंक्ति में स्टोरेज के साथ आर्मरेस्ट जैसे फिचर्स मिल जाते है। इसके अलावा Hyundai Alcazar कार में एंबियंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, एक बड़ा पैनोरामिक सनरूफ, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगी।

maxresdefault 2023 07 09T122526.773

यह भी पढ़े:- Ertiga की बैंड बजाने मार्केट में जल्द एंट्री ले रही Toyota की शानदार Rumion, कम कीमत में मिलेगा दमदार इंजन

इस किफायती कीमत में मार्केट में आएगी नई Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar कार मार्केट मे अपनी ही Creta को टक्कर देती है जिसकी संभावित कीमत लगभग 16 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

RELATED ARTICLES