Friday, March 31, 2023

Hyundai Creta आ रही स्मार्ट फीचर्स और जोरदार माइलेज से भरपूर, कम कीमत के साथ Brezza के छुड़ायेंगी छक्के

New Hyundai Creta SUV : Hyundai Creta आ रही स्मार्ट फीचर्स और जोरदार माइलेज से भरपूर, कम कीमत के साथ Brezza के छुड़ायेंगी छक्के। भारतीय बाजार में 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है। नई Hyndai creta का अगला हिस्सा, केबिन और पिछला हिस्सा देखने को मिल रहा है। भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली क्रेटा का लुक भी शानदार देखने को मिल रहा है। नई हुंडई SUV की अगली ग्रिल पर क्रोम फिनिश दिया गया है। हुंडई Creta सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

नई हुंडई क्रेटा एसयूवी में शानदार लुक दिया गया है

maxresdefault 2022 12 22T102716.463

The new Hyundai Creta SUV gets a stunning look

नई Hyundai Creta SUV में आड़ी पट्टियों के साथ चौड़ी ग्रिल देखने को मिल रही है। जो इसे काफी आकर्षक बनाती है। इसके बाद एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी कार को बेहतर दिखाने में ग्रिल का पूरा साथ देते हैं। 2022 क्रेटा को बूमरैंग आकार के एलईडी हैडलैंप के अलावा पिछले हिस्से में एलईडी कॉम्बिनेशन लाइट्स देखने को मिल रहे है। अगले बंपर पर फॉगलैंप्स की जगह कुछ गहराई पर दी गई है। हुंडई कंपनी की नई Creta में 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़िए Toyota की 7 सीटर नई Hyryder CNG एसयूवी की मार्केट में जबरदस्त एंट्री, लाजवाब माइलेज और तूफानी फीचर्स के साथ देखे कीमत

हुंडई क्रेटा एसयूवी में एप्पल कारप्ले सपोर्ट दिया गया है

Hyundai Creta SUV gets Apple CarPlay support

Hyundai Creta एसयूवी के केबिन में पहले से ज़्यादा फीचर्स और बेहतर तकनीक देखने को मिल जाती है। इसमें केबिन में 10.25-इंच टीएफटी एलसीडी क्लस्टर मिला है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसके बाद पैनरमिक सनरूफ, बोस सराउंड साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, ब्लूलिंक तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और कई सिस्टम देखने को मिल जाते है।

maxresdefault 2022 12 22T102737.443

नई हुंडई क्रेटा एसयूवी में मजबूत इंजन दिया गया है

Powerful engine has been given in the new Hyundai Creta SUV

भारतीय बाजार में क्रेटा एसयूवी कार 1.5-लीटर इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। जो 115 ps पावर और 144 nm पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिलता है। हुंडई कंपनी ने क्रेटा एयसूवी के साथ ईको, कम्फर्ट, स्मार्ट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स जैसे कई नए जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते है।

ये भी पढ़िए मार्केट में धूम मचाने आ रहा TVS Jupiter का बेस्ट वर्जन, महज कीमत और लाजवाब फीचर्स से Honda Activa का करेंगा सूपड़ा साफ़

हुंडई क्रेटा में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम देखने को मिलता है

maxresdefault 2022 12 22T102633.226

Hyundai Creta gets advanced driver assistant system

नई Hyundai Creta में सेफ्टी के लिए SUV को काफी बेहतर तरीके से बनाया गया है। नई Hyundai Creta के साथ संभावित रूप से ऐडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही एसयूवी में ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, रियर कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular