HomeऑटोमोबाइलHyundai Creta 2023 डैशिंग लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च,...

Hyundai Creta 2023 डैशिंग लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत बस इतनी

Hyundai Creta 2023 डैशिंग लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानी-मानी कार कंपनी Hyundai India ने देश में अपनी Creta और Alcazar SUV का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। हुंडई मोटर इंडिया के CEO ने बताया कि हमने नये मॉडल्स के जरिए ग्राहकों के लिए एक बेहतर पैकेज सुनिश्चित किया है, जिसमें सुरक्षा, सुविधा और प्रदर्शन पर फोकस है। इन दोनों कारों में कई मॉडर्न और अपमार्केट सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।

नई Creta के इंजन में हुआ अपडेशन

कंपनी ने इसमें रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नियमों का पालन करने के लिए तीन एसयूवी के इंजनों को अपग्रेड किया है साथ ही यह E20 फ्यूल-रेडी हैं। क्रेटा SUV में तीन इंजन विकल्प हैं – 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.4- लीटर Kappa T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल दिए गए हैं।

maxresdefault 2023 02 07T162656.194

यह भी पढ़े:- Toyota की Avanza के आते ही शोरूम में लगेगी लम्बी कतारे, जबरदस्त माइलेज, Extra फीचर्स से एर्टिगा और बोलेरो दोनों की छुट्टी

इन फीचर्स के साथ Hyundai Creta उतरेगी मार्केट में

Hyundai Creta और Alcazar दोनों में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), रियर डिस्कब्रेक और ISOFIX चाइल्ड एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही 2023 Hyundai Alcazar और Creta में आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) फीचर भी है, जो फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने में मदद करता है।

maxresdefault 2023 01 24T101101.552

यह भी पढ़े:- न्यू अपडेटेड Maruti Suzuki Ertiga ने मचाई लूट, 26 Kmpl के माइलेज से ग्राहकों के दिल को किया छलनी, देखिये

इन किफायती कीमतों में घर लाने का मौका

क्रेटा की एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 20,000 रुपये और डीजल वेरिएंट में 45,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। वहीं नये अपडेट के साथ Hyundai Alcazar एसयूवी की कीमत 16.10 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 20.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये मिड-साइज एसयूवी 6 और 7 सीटर लेआउट में कुल तीन वेरिएंट (प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर) में उपलब्ध होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments