Huawei Enjoy P70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और भी कई शानदार फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

By सचिन

Published on:

Follow Us
Huawei Enjoy P70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और भी कई शानदार फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

Huawei ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Enjoy P70 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन Huawei Enjoy P60 सीरीज स्मार्टफोन का उत्तराधिकारी है। कंपनी Weibo पर विभिन्न टीज़र के माध्यम से एन्जॉय P70 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को टीज़ कर रही है। Huawei ने चीन में कई डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी वाली Huawei Nova 12 सीरीज और सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Huawei MatePad Pro 11 शामिल है। आइये जानते हैं Huawei Enjoy P70 के कीमत और फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़े – शानदार Honor Magic 6 Lite 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 108MP का कैमरा और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, जाने सभी फीचर्स

image 229

Huawei Enjoy P70: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Enjoy P70 फोन में आपको 6.75 इंच LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है। फ़ोन में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज, 256GB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इन-हाउस किरिन 710 प्रोससर मिलता है, जिसमें माली G51-MP4 GPU, 8GB और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 6000mAh बैटरी है जो 22.5W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर, 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज, 5 गीगाहर्ट्ज, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 4जी, ग्लोनास, क्यूजेडएसएस, एजीपीएस, एनएफसी मिलता है।

यह भी पढ़े – धमाकेदार OnePlus12 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग सहित कई तगड़े फीचर्स , जानिए क्या है कीमत

image 230

Huawei Enjoy P70: कीमत

Huawei Enjoy P70 स्मार्टफोन को ब्रिलियंट ब्लैक, स्नोई व्हाइट और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। एन्जॉय P70 स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध है। Huawei ने डिवाइस को 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए RMB 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) और RMB 1,399 (लगभग 16,350 रुपये) में लॉन्च किया है।