मार्केट में लोगों का मानना है कि नए लोगों को पहले से कुछ चली हुई गाड़ियों को खरीदना चाहिए क्योंकि नए ग्राहकों को कुछ चली हुई गाड़ियों को चलाना अच्छा रहता है। वही अभी तो ऐसी कई गाड़ियों है जो यूज्ड कार के रुप में अच्छी कॉडिशन में रहती है। यही वजह लोग नई नहीं बल्कि पूरानी कार को खरीदना पंसद करते हैं। यहां पर आप के लिए मार्केट में फेमस हुंडई आई10 सीएनजी को खरीदने का ऑफर लाए है।
यह एक बेस्ट कार के बजट में होगी लॉंच
ऐसे कई लोग होतो हैं जो जानकारी ना होने के वजह से अपने लिए कार को नहीं खरीद पाते हैं, और पैसे खराब होते है। ऐसे में आप के लिए बजट में कार को खरीदने का ऑफर बताते है, जो कि हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर और मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट कारों में से एक हुंडई आई10 सीएनजी के बारे में है, कम बजट होने पर यूज्ड हुंडई आई10 सीएनजी को खरीद सकते हैं।
बता दें कि मार्केट में ऐसे कई पोर्टल और साइट्स हैं, जो जो सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीद-बिक्री के साथ उनकी लिस्टिंग का भी काम करती हैं। जिसमें यहां पर आप के लिए हुंडई आई10 सीएनजी पर बेस्ट तीन डील्स बता रहे हैं।
यूज्ड Hyundai i10 CNG
हुंडई आई10 सीएजी को खरीदने का ये ऑफर CARTRADE वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। गाड़ी का नंबर हरियाणा राज्य का है जिसका 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। कार मालिक इसे 2 लाख रुपये कीमत में सेल कर रहा है। इस यहां खरीदने पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी। खास बात ये हैं कि इसमें सीएनजी किट लगाई गई है। जिससे ज्यादा का माइलेज आप को मिलने वाला है।

सेकंड हैंड हुंडई आई10
सेकंड हैंड हुंडई आई10 खरीदने का ये ऑफर QUIKR वेबसाइट पर दिया गया है। है। गाड़ी का नंबर यूपी का है और इसका मॉडल 2012 लिस्ट किया गया है जिसमें सीएनजी किट लगी हुई है। कार की कीमत 1.5 लाख रुपये रखी गई है।