Babita Ji News :- एक रात का कितना लेती हो बबिता जी (Babita Ji) इस बात पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी,कह दी ये बड़ी बात। मुनमुन दत्ता एक रात का कितना लेती हो बबिता जी, इस बात पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी,कह दी ये बड़ी बात। तारक मेहता उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ooltah Chashmah) भारतीय धारावाहिक इतिहास का सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला शो है। आपको बता दे कि इसको चलते हुए अब तक 14 वर्ष बीत चुके हैं। एक रात का कितना लेती हो बबिता जी (Munmun Datta Viral News) इस बात पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी,कह दी ये बड़ी बात।
यह काफी लोकप्रिय किरदार है। जेठालाल गड़ा, दया गड़ा आदि इसके अन्य पात्रों के नाम अब लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इन्ही में से एक किरदार बबिता जी के नाम का है। यह काफी लोकप्रिय किरदार है। इस किरदार को मुनमुन दत्ता निभा रहीं हैं। एक्ट्रेस मुनमुन पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं और उन्हें इस शो ने खास पहचान दी है। एक रात का कितना लेती हो बबिता जी, इस बात पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी,कह दी ये बड़ी बात।
Inverted direct comments on Munmun Dutta’s pictures

Inverted direct comments on Munmun Dutta’s pictures :- बता दें कि एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने चाहने वालों का दिल जीतना जानतीं हैं। वो अक्सर फोटोज और रील शेयर करती रहतीं हैं। उनके इंस्टाग्राम पर भी लाखों चाहने वाले हैं। मुनमुन दत्ता यदि एक तस्वीर या वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालती हैं तो उनकी तस्वीर ओर वीडियो पलभर में वायरल हो जाती है। ऐसे में बहुत से लोग जहां उनकी तारीफ करते हैं तो दूसरी ओर कई असामाजिक लोग उनकी तस्वीर पर उल्टे सीधे कमेंट भी करते हैं। एक रात का कितना लेती हो बबिता जी, इस बात पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी।

यह भी पढ़े :- केके गोस्वामी की पत्नी दिखती है गजब,एक नजर में आप भी हो जाएंगे दीवाने,यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें
Babita ji reprimanded the troller
Babita ji reprimanded the troller :- दरअसल, 2018 में, मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से पीले घाघरा चोली में अपनी एक सुंदर तस्वीर शेयर की थी। जब उन्हें प्रशंसकों की तरफ से प्यार की बौछार की जा रही थी, तो एक ट्रोल ने उनकी पोस्ट पर एक भद्दी टिप्पणी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस और उनके फैंस भड़क गए। ट्रोल ने मुनमुन की फोटो पर कमेंट करते हुए पूछा, ‘एक रात का कितना?।’ खैर, मुनमुन ने ट्रोल को जमकर फटकार लगाई जिसे वो जिंदगीभर याद रखेगा। एक रात का कितना लेती हो बबिता जी, इस बात पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी।
Munmun Dutta gave a befitting reply on the comment

Munmun Dutta gave a befitting reply on the comment :- Munmun Dutta ने इस कमेंट पर जमकर गालियां दी। उन्होंने लिखा कि तुझे Block करने से पहले तेरी औकात दिखानी थी। अगर आप बहादुर हैं, तो आगे आओ और बात करो। और एक बात, मुझे लगा कि यह बेहतर है मैं तुम्हें Block करने से पहले तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा दूं। समझ गए तुम अनपढ़ आदमी? अब अपने बदसूरत चेहरे के साथ यहां से जाओ और कहीं और गंदगी फैलाओ।’
Actress Munmun has been associated with Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah for the last 14 years

Actress Munmun has been associated with Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah for the last 14 years :- मुनमुन दत्ता टीवी की कितनी ग्लैमरस, स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस हैं ये तो आप जानते ही हैं। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अक्सर अपने बोल्ड और मॉर्डन लुक को लेकर छाई रहने वालीं मुनमुन दत्ता को देख फैंस मुनमुन दत्ता पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस मुनमुन पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं और उन्हें इस शो ने खास पहचान दी है।
Babita ji started her career in 2005 with the TV serial Hum Sab Baraati

Babita ji started her career in 2005 with the TV serial Hum Sab Baraati :- बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेंहुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होनेके बाद वो मुंबई आ गई थी। फिर मुनमुन (Babita Ji) ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी। साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी। बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया।