होटल के कमरे में अय्यर और धनश्री नज़र आए साथ, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश, स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल भी रह गये हक्के बक्के खेल से तो नहीं पर अपनी निज़ी ज़िदगी और रिश्तों की वजह से वे सुर्खीयों में छाए हुए हैं। टीम इंडिया के स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के साथ अय्यर का नाम जुड़ता रहा है, कई बार ये बात सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रही है। लेकिन इस बार दोनों की तस्वीरें वायरल हुई हैं। जो इस अफवाह को हवा देने का काम कर रहा है।
यह भी पढ़े : संजू बाबा ने सर्किट का लुक किया कॉपी, संजय दत्त की करोड़ों की कार के साथ काले कपड़े और सोने की चेन से…
होटल के कमरे में अय्यर और धनश्री नज़र आए साथ
इंदौर में भारत V/S ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक पराजय हुई है। चोट के बाद वापसी करने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनका बल्ला नहीं चला। इस हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जाने की अटकलें भी धूमिल होती नज़र आ रही हैं। पर खएल से हट कर श्रेयस अय्यर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।
होटल के कमरे में अय्यर और धनश्री नज़र आए साथ, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश, स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल भी रह गये हक्के बक्के
होटल के कमरे में अय्यर और धनश्री नज़र आए साथ, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश, स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल भी रह गये हक्के बक्के ऐसा लगता है कि ये तस्वीर किसी होटल के लॉन की है, जहां श्रेयस अय्यर के साथ दो लड़कियां दिख रही हैं, बीच में कड़ी एक लड़की सेल्फी लेती नज़र आ रही है। इस तस्वीरको देख फैंस सेल्फी लेने वाली लड़की को धनश्री बता रहे हैं इतना ही नहीं वे युजवेंद्र चहल के बारे में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। धनश्री के अफेयर को लेकर तो सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई है।