होटल जैसी घर पर नए तरीके से बनाये लजीज और स्वादिष्ट सेव टमाटर की सब्जी, टेस्ट ऐसा की चाटते रह जायेंगे उंगलियां, देखे रेसिपी

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
होटल जैसी घर पर नए तरीके से बनाये लजीज और स्वादिष्ट सेव टमाटर की सब्जी, टेस्ट ऐसा की चाटते रह जायेंगे उंगलियां, देखे रेसिपी

होटल जैसी घर पर नए तरीके से बनाये लजीज और स्वादिष्ट सेव टमाटर की सब्जी, टेस्ट ऐसा की चाटते रह जायेंगे उंगलियां, देखे रेसिपी, अगर आप भी काफी समय से घर पर हैं और होटल जैसी टेस्टी सेव टमाटर की सब्जी बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेहद आसान सेव टमाटर की सब्जी रेसिपी लेकर आए हैं. इसे आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैं. आपको बता दें कि सेव टमाटर की सब्जी का स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. और इसे बनाने की विधि भी बहुत आसान है।

यह भी पढ़े :- Mahindra का धन्धा चौपट करने Toyota ने खेला बड़ा दाव, 28 के ज्यादा माइलेज के साथ सॉलिड इंजन और दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

image 136

सेव टमाटर सब्जी बनाने की आवश्यक सामग्री

  1. तेल-बेसन- 1 कप
  2. टमाटर- 3 बड़े
  3. चम्मच काली सरसों- ½
  4. जीरा- ½ चम्मच,
  5. हींग – ½ चुटकी
  6. हल्दी पाउडर – ½ छोटी चम्मच
  7. हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
  8. अदरक – 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  9. धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  10. लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  11. गरम मसाला – ¼ छोटी चम्मच
  12. नमक – 1 छोटी चम्मच
  13. हरा धनिया
  14. रतलामी सेव
  15. नमक स्वादानुसार

यह भी पढ़े :- DSLR को धोबी पछाड़ देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी के साथ 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, देखे कीमत और फीचर्स

image 137

देखे स्वादिष्ट सेव टमाटर की सब्जी की विधि

  1. सेव टमाटर बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को मोटा-मोटा काट लीजिए, अदरक को भी बारीक काट लीजिए या आप इसे कद्दूकस भी कर सकते हैं.
  2. अब 4 टमाटरों को मोटा-मोटा काट लीजिए और बाकी 2 टमाटरों को कद्दूकस कर लीजिए.
  3. अब पैन को गैस पर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें.
  4. फिर इसमें राई और जीरा डालकर भूनें.
  5. भूनने के बाद इसमें हरी मिर्च और टमाटर डालकर मिलाएं.
  6. जब टमाटर हल्के पक जाएं तो इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर मिलाएं. 2 मिनिट बाद मिश्रण में नमक डाल दीजिये.
  7. अब सब्जी को ढककर करीब 3-4 मिनट तक पकाएं, बीच-बीच में आधा कप से कम पानी डालें ताकि यह अच्छे से पक जाए.
  8. तय समय के बाद ढक्कन हटा लें और इसमें गरम मसाला और रतलामी सेव डालकर हल्का सा मिला लें.
  9. इसमें पानी भी मिला लें. – ढककर 3-4 मिनट तक पकाएं और आपकी सब्जी तैयार है.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)