Thursday, June 8, 2023
HomeBollywoodअमिताभ बच्चन के घर किराये से रहती Hot Bollywood एक्ट्रेस, रेंट जान...

अमिताभ बच्चन के घर किराये से रहती Hot Bollywood एक्ट्रेस, रेंट जान अच्छे-अच्छो के छूटे पसीने, जानिए एक्ट्रेस के बारे में

अमिताभ बच्चन के घर किराये से रहती Hot Bollywood एक्ट्रेस, रेंट जान अच्छे-अच्छो के छूटे पसीने, एक्ट्रेस कृति सेनन बिग-बी की किराएदार हैं. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन का अंधेरी इलाके वाला ड्यूप्लेक्स फ्लैट किराए पर लिया है। बॉलीवुड के सबसे ज्यादा अमीर सेलेब्स में अमिताभ बच्चन की गिनती होती है. कुछ समय पहले उन्होंने एक प्रॉपर्टी बैंक को दी थी जिसे लेकर वो खूब सुर्खियों में रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रॉपर्टी से अमिताभ को लाखों के हिसाब से किराया मिलता था।

वहीं किराए की बात करें तो बिग बी ने अपने घर भी किराए पर उठाए हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस कृति सेनन बिग-बी की किराएदार हैं. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन का अंधेरी इलाके वाला ड्यूप्लेक्स फ्लैट किराए पर लिया है. करीब ढेड़ साल पहले कृति ने ये घर किराए पर लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ्लैट में रहने के लिए एक्ट्रेस ने दो साल का एग्रीमेंट भी साइन किया है।

maxresdefault 2023 02 04T201029.383

यह भी पढ़े:- महेश भट्ट और बेटी पूजा भट्ट के लिपलॉक से Bollywood में मची थी खलबली, महेश भट्ट बोले- बेटी न होती तो…..

कृति सेनन लाखो का किराया अदा करती बिग बी को

खबरों की मानें तो कृति सेनन ने भारी-भरकम सिक्योरिटी मनी भी चुकाई है इतना ही नहीं बल्कि हर महीने के हिसाब से एक्ट्रेस लाखों किराया अदा करती है. साल 2020 में अमिताभ बच्चन ने एक अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसे साल 2021 में उन्होंने रजिस्टर करवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ में ड्युप्लेक्स लग्जरी फ्लैट खरीदा था. ये ड्युप्लेक्स मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है. रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के  इस फ्लैट के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन हर महीने 10 लाख रुपये किराया देती हैं।

kriti sanon looks dripping hot in a cut out dress with a plunging neckline 01

यह भी पढ़े:- रेखा की बहन की खूबसूरती के सामने धुंधली पड़ी रेखा समेत सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस, वायरल तस्वीरें देख फैंस हुए पानी-पानी

अग्रीमेंट के तहत दिए 60 लाख रूपये

वहीं सिक्योरिटी के तौर पर कृति सेनन ने 60 लाख रुपये दिए हैं एग्रीमेंट भी हो चुका है दो सालों के लिए कृति सेनन ने इसे रेंट पर लिया है बता दें कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने जुहू वाली प्रॉपर्टी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को किराए पर दिया था. बैंक ने इसके लिए 12 महीने का एडवांस दिया है, जो करोड़ों में बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES